खबर फिली – वो 4 वजहें, जो शाहरुख खान की ‘किंग’ को बना देंगी 1000 करोड़ी फिल्म, ध्वस्त हो जाएंगे सभी सुपरस्टार्स के किले! – #iNA @INA
इस साल कई बड़ी और मेगा बजट फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. पर फैन्स को इंतजार खान्स का ही रहता है. खासकर जैसा 2023 रहा था, उसके बाद से ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर तगड़ा बज बना है. पिछले साल अकेले ही 2000 करोड़ से ज्यादा छापने वाले शाहरुख खान की अगली फिल्म है ‘किंग’ (King). इस पिक्चर की शूटिंग अबतक शुरू नहीं हुई है. फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी, पर उससे पहले ही बड़ी प्लानिंग हो गई है.
‘जीरो’ के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ब्रेक पर चले गए थे. पर जब लौटे, तो फिल्म की कहानी के अलावा ऐसे कई फैक्टर्स थे, जिन्होंने फिल्म को तगड़ी कमाई करवाई. अब एक बार उन्हीं फैक्टर्स को अगली फिल्म के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. पर क्योंकि तब फ्लॉप के बाद गए थे, इस बार ब्लॉकबस्टर के बाद अगली फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना होगा. पर जो प्लानिंग है, उसके बाद 1000 करोड़ पक्के हैं!
4 वजहें, ‘किंग’ को बनाएंगी 1000 करोड़ी फिल्म!
- लंबा ब्रेक: यूं तो शाहरुख खान किसी ब्रेक पर नहीं गए हैं. वो इस वक्त अगली फिल्म की तैयारियां कर रहे हैं. पर किंग के लिए 2 साल का इंतजार करना होगा, जो फैन्स के नजरिए से काफी लंबा है. इस साल उनकी कोई फिल्म नहीं आई. अब अगले साल यानी 2025 भी उनकी नई फिल्मों के बिना ही गुजारना होगा. पर यह जो इंतजार है, वही उनके लिए फायदेमंद साबित होगा. फिल्म देखने के लिए लोगों का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ना बड़ा फैक्टर है.
- पिछली 3 फिल्मों की सफलता: ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ 2023 के बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान लाएंगी, किसी ने सोचा नहीं था. पर सबकुछ हुआ, जो शाहरुख खान के फेवर में रहा. अब उनकी पिछली तीन फिल्मों की सफलता भी उनके साथ है, जो अगले प्रोजेक्ट पर पॉजिटिव इफेक्ट डालेगी. वहीं तीन फिल्मों के बाद उन्हें लेकर जो बज बना है, उसका कोई तोड़ नहीं है.
- फिल्मों में कैमियो: अबतक जितनी भी फिल्में आईं है या अगले साल आने वाली हैं. ऐसा किसी में भी पता नहीं लगा कि उनका कैमियो होने वाला है. छोटे रोल्स में आकर वो अपना बना बनाया प्लान खराब करने के मूड में नहीं हैं. यह फैसला सही भी है, जो उनकी आने वाली पिक्चर के लिए अच्छा साबित हो सकता है.
- बाप-बेटी की जोड़ी: ‘किंग’ को लेकर माहौल सेट है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार बाप-बेटी की जोड़ी दिखने वाली है. इस फिल्म में जहां शाहरुख खान का फुल फ्लैज्ड रोल होगा. वहीं सुहाना खान उनके अपोजिट नजर आ रही हैं. इस फिल्म से सुहाना थिएट्रिकल डेब्यू करने वाली हैं. पहली बार बड़े पर्दे पर शाहरुख-सुहाना को देखने के लिए हर कोई आएगा.
यह चार फैक्टर्स इतने बड़े हैं, जो ‘किंग’ के 1000 करोड़ रुपये पक्के करवा सकते हैं. क्योंकि ऐसा ही कुछ ‘पठान’ के साथ भी हुआ था. अगर ‘किंग’ 1000 करोड़ कमाने में कामयाब हुई, तो शाहरुख खान तो छा जाएंगे.
Source link