खडूर साहिब में बाइक सवारों ने गोलियां चलाकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ सोनी निवासी नौशहरा पन्नूआ के तौर पर हुई है।
मरने वाला कोई और नहीं बल्कि आरपीजी हमले में आरोपी आतंकी सतनाम सिंह सत्ता नौशहरा का चचेरा भाई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना सरहाली में केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।
नौशहरा पन्नूआ में सुखविंदर सिंह सोनी आरपीजी हमले के आरोपी सत्ता का चचेरा भाई है। वह बाजार में जा रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार कुछ लोगों ने गोलियां दागीं। तीन गोलियां लगने से सोनी सड़क पर ढेर हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची। सोनी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोहाली में खुफिया विभाग के कार्यालय पर हुआ था आरपीजी अटैक
मोहाली स्थित खुफिया विभाग के कार्यालय पर आरपीजी अटैक हुआ था। उसके बाद थाना सरहाली पर आरपीजी अटैक हुआ था। इन दोनों हमलों के मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा था। लखबीर सिंह के गुर्गे के तौर पर काम करने वाले सतनाम सिंह सत्ता इन दिनों यूरोप में शरण लिए बैठा है। सत्ता जिले से संबंधित व्यापारियों का दुकानदारों वकीलों डॉक्टर व राजनेताओं को रंगदारी के लिए लगातार धमकाया रहा है।