खबर शहर , UP News :प्रयागराज के वैज्ञानिक की आपत्ति पर सिंगापुर में हरित सड़क की होगी जांच, पीएमओ ने चिट्ठी का भेजा जवाब – INA
सिंगापुर में गैर पुनर्चक्रणीय प्लास्टिक कचरे का उपयोग करके हरित सड़क बनाई जाएगी। सिंगापुर के एक समाचार पत्र में यह खबर प्रकाशित होने पर जब सिंगापुर के कुछ वैज्ञानिकों ने प्रयागराज के वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. अजय सोनकर से संपर्क किया तो उन्होंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इसके खतरे बताए। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से वापस जवाब आया कि यह संवेदनशील मसला है और इसकी जांच की जाएगी।
डॉ. अजय सोनकर माइक्रोप्लास्टिक पर कई वर्षों से शोध कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके शोध को काफी सराहा गया है। डॉ. सोनकर के अनुसार पिछले दिनों सिंगापुर के एक समाचार पत्र में जब यह समाचार प्रकाशित हुआ कि वहां गैर पुनर्चक्रणीय प्लास्टिक से हरित सड़क बनाई जाएगी तो वहां के कुछ वैज्ञानिकों ने उनसे संपर्क किया।