यूपी – Lakhimpur Kheri: तालाब किनारे खोदाई करते समय मिट्टी ढहने से किशोरी समेत पांच दबे, तीन की हालत गंभीर – INA
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह हादसा हो गया। तालाब के किनारे खोदाई करते समय मिट्टी ढहने से गांव बिचपरी निवासी किशोरी और चार बच्चे दब गए। शोर सुनकर जुटे ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला। आननफानन सभी को सीएचसी मोहम्मदी लाया गया। जहां से तीन बच्चों को जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया है। इनकी हालत गंभीर बताई गई है।
मोहम्मदी कोतवाली के गांव बिचपुरी निवासी शिवानी (16) पुत्र जगपाल, रागिनी (12) देवी पुत्री प्रमोद कुमार, रंगोली पुत्री हरीपाल, क्षमा देवी (8) पुत्री सुरेश और अंकित (7) पुत्र रामाधार बुधवार की सुबह गांव के बाहर तालाब के पास मिट्टी लेने गए थे। बताया जा रहा है कि ये सभी तालाब के किनारे मिट्टी खोद रहे थे। इसी समय तालाब का किनारा ढह गया और बच्चे मिट्टी में दब गए।
लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक को पीटा: पुलिस के सामने अधिवक्ता ने मारा थप्पड़, समर्थकों ने बरसाए लात-घूंसे
बच्चों के चीखने-चिल्लाने पर थोड़ी दूर पर मौजूद ग्रामीण आ गए। आननफानन सभी को बाहर निकाला और सीएचसी मोहम्मदी भेजा। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल रागिनी, शिवानी और रंगोली को शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अंकित और क्षमा का सीएचसी में इलाज किया गया। इनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।