खबर शहर , Diwali: इस दिवाली 100 करोड़ के पार पहुंचेगा मूर्ति कारोबार, मिलने लगे ऑर्डर, दिन रात चल रहा काम – INA
इस दीपावली पर अलीगढ़ में मूर्तियों का बड़ा कारोबार होने जा रहा है। जिस तरह से देश और विदेशों से ऑर्डर आ रहे हैं उस हिसाब से कारोबार 100 करोड़ के पार पहुंचेगा। श्रीगणेश-लक्ष्मी, माता दुर्गा जी, श्रीराम परिवार, हनुमान जी, कुबेर जी, श्रीयंत्र, दीपक, मंदिर, सिंहासन, घंटी और पूजा पाठ का सजावटी सामान अभी से ही देश के कई हिस्सों में सप्लाई होने लगा है। अमेरिका, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और सिंगापुर के भी काफी ऑर्डर निर्यातकों को मिल चुके हैं। खास बात ये है कि आनलाइन मार्केट में भी अलीगढ़ में बनी मूर्तियां धूम मचा रही हैं।
इस बार मूर्तियों की अच्छी डिमांड है। खरीददार अधिकतर श्रीराम की मूर्ति को प्राथमिकता दे रहे हैं, साथ ही अन्य मूर्तियां भी बिक रही हैं। – सुशील मित्तल, ब्रास कलेक्शन, समद रोड, अलीगढ़।
नवरात्र और दिवाली को लेकर मूर्तियों की मांग शुरू हो गई है। पीतल महंगा होने से हल्के आइटम की मांग ज्यादा है। आपूर्ति भेजी जा रही है।-हनुमंत राम गांधी, अध्यक्ष अलीगढ़ ब्रास एंड स्टैचू आर्टवेयर एसोसिएशन।
गणेश लक्ष्मी, दुर्गा, श्रीकृष्ण-राधा, राम दरबार, शंकर जी की मूर्तियों की मांग सर्वाधिक है। विदेश और पूरे देश में इसकी मांग हो रही है।-मोहित गुप्ता, स्मार्ट मूर्ति निरंजनपुरी।
ऑर्डर तैयार करने के लिए दिन रात चल रहा काम
मूर्तियों के लिए भी अलीगढ़ की पहचान देश भर में है। यहां 100 से ज्यादा कारखाने हैं, जबकि पचास के करीब फैक्टरियां हैं। क्योंकि दीपावली में सवा माह का वक्त ही रह गया है, लिहाजा मूर्तियां तैयार करने के लिए दिन रात काम चल रहा है। लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही हैं।
50 रुपये से लेकर 80 हजार तक की मूर्तियां
केरल से अमेरिका, आस्ट्रेलिया तक हो रही आपूर्ति