देश – Weather Update: दिल्ली में अब नहीं लौटेगा मानसून, यूपी और बिहार में अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल #INA

नई दिल्ली. दिल्ली में अब बरसात की संभावना काफी कम बताई जा रही है. बताया ​जा रहा है कि तीन से चार दिनों के अंदर मानसून की औपचारिक विदाई हो जाएगी. इसके साथ तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. यहां पर हवाएं कमजोर होती जाएंगी. इसके साथ उनकी दिशा में भी बदलाव हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  राजधानी में दो साल बाद मानसून में 1000 मिमी से अधिक बरसात हो चुकी है. अब तक दिल्ली (सफदरजंग) में 1029.9 मिमी वर्षा हुई. यह सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा है. बरसात के पुराने आंकड़े निकाले जाएं तो 2021 में 1169.7 मिमी, 2022 में 516.9 मिमी और 2023 में ये 66089 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई.

मानसून की विदाई का ऐलान करेगा विभाग

मौसम विभाग के अनुसार, अब बरसात की संभावना काफी कम हो चुकी है. हवा की दिशा में भी बदलाव कुछ दिनों में होगा. उत्तर पश्चिमी हवाएं हो जाने के कारण मौसम विभाग दिल्ली से मानसून की विदाई का ऐलान करेगा. 

बादल छाए रहने वाले हैं

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को दिन भर तेज धूप देखी गई. यहां पर लोग उमस से परेशान दिखे. हालांकि तेज हवाओं के कारण तापमान में वृद्धि नहीं देखी गई है. यहां पर अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 34.2 डिग्री, वहीं न्यूनतम सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां पर हवा में नमी का स्तर 83 से 58 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी बादल छाए रहने वाले हैं. यहां पर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है यहां पर अधिकतम तापमान 34 जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार अभी भी बना हुआ है. शुक्रवार को एक्यूआई 80 दर्ज की गई. यह ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. 

बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, असम,आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के भागों में जमकर बारिश हो रही है.  इन हिस्सों में रविवार को बरसात की संभावना है. बिहार के कई जिलों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button