खबर शहर , Kanpur: घरों में घुसा पांडु नदी का पानी, पंप हाउस किनारे पन्नी तान रहे लोग, मंजर बयां करती तस्वीरें – INA
कानपुर देहात निवासी सुनीता की झोपड़ी भी पांडु नदी की बाढ़ में डूब गई। गैस सिलिंडर भी नहीं निकाल पाईं। पास में तीन-चार सौ रुपये थे। उस पैसे से पन्नी खरीदकर पति और बच्चों संग पंप हाउस के पास तानकर रह रही हैं। सुनीता ने बताया कि बुधवार को बच्चों को भोजन दिया, लेकिन देर शाम तक रुपये खत्म हो गए। भाेजन की व्यवस्था न कर पाने पर लाचार होकर बच्चों को पति संग गांव भेज दिया।
यह पीड़ा सुनीता की ही नहीं गुजैनी, वरुण विहार, कच्ची बस्ती, बर्रा आठ, मेहरबान सिंह का पुरवा के जलमग्न होने से पंप हाउस किनारे पन्नी तानकर रह रहे कई लोगों की है। गुरुवार को भी पांडु नदी का जलस्तर कम नहीं होने से लोग पलायन को मजबूर हैं। लोगों का मानना है पानी घटने के बाद स्थितियां और बिगड़ेंगी। बीमारियों का डेरा होगा। असहाय लोग अब भी भूखे पेट खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं।