खबर शहर , Vrindavan: बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी भीड़, महिला सुरक्षाकर्मी की तबीयत बिगड़ी; कुंज गलियां हुईं जाम – INA

वृंदावन के  ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में तैनात महिला सुरक्षाकर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन उसे जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ अपने आराध्य ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। सप्ताहांत पर भीड़ के कारण कुंज गलियां भी जाम हो गईं। रविवार को भी नगर में यही आलम रहेगा।

 


बांकेबिहारी मंदिर के गेट नंबर दो पर शनिवार को ड्यूटी कर रही महिला सुरक्षाकर्मी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। चक्कर आने की शिकायत पर साथी सुरक्षाकर्मी एवं पुलिस ने जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। मंदिर की सुरक्षा कर्मी हेमा कुंतल ने बताया कि उन्हें बुखार था, अचानक उन्हें चक्कर आया फिर उन्हें कुछ भी याद नहीं रहा। मंदिर में भीड़ के दबाव के चलते श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने के मामले सामने आते रहे हैं। भीड़ के दबाव के चलते ही महिला सुरक्षाकर्मी की तबीयत बिगड़ी है।


नगर में शनिवार को भी मौसम साफ रहा। इस कारण भक्त अच्छी खासी संख्या में श्रीधाम वृंदावन पहुंचे। सेवायत आचार्य विप्रांश वल्लभ गोस्वामी ने बताया कि हर बार की तरह आज भी सप्ताहांत के मौके पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी जी महाराज के दर्शन करने आए भक्तों ने मंदिर से सटी हुई सभी छोटी बड़ी गलियां जाम कर दीं। दर्शन खुलने पर जब लोग धीरे-धीरे . बढ़ते हुए मंदिर में दाखिल हुए तो सारा वातावरण ठाकुर श्रीबांकेबिहारी लाल के जयकारों से गूंजने लगा।

 


मंदिर में शनिवार को दोनों समय भक्तों की भारी भीड़ रही। रविवार को भी भक्तों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। दूसरी ओर नगर के अन्य मंदिर देवस्थलों सहित पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में भी भक्त देखे गए। श्राद्ध पक्ष में भी तीर्थ क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन से स्थानीय व्यापारी वर्ग खुश है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button