यूपी – प्यार मिलने की खुशी नहीं बयां कर सकती हूं: अलीना खान बनीं शिवांगी वर्मा, कोर्ट पहुंचकर प्रेमी से रचाई शादी – INA

परिजनों से खुद की और प्रेमी की जान को खतरा बनाने वाली खैर निवासी युवती अलीना खान ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम शिवांगी वर्मा रख लिया है। 19 सितंबर को वह अपने प्रेमी सचिन वर्मा उर्फ शौर्या के साथ कलक्ट्रेट पहुंची और अपर जिलाधिकारी नगर न्यायालय में दोनों ने शादी कर ली है। शादी के बाद उसने अपनी, पति और ससुराल वालों की सुरक्षा की मांग की है।

चार दिन पहले इन दोनों का प्रेम प्रसंग का मामला उस समय सुर्खियों में आय, जब अलीना ने एक वीडियो वायरल किया था। इसमें उसने कहा था कि वह सचिन से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है। वह धर्म परिवर्तन भी करना चाहती है। परिजन इसके लिए तैयार नहीं है। उनसे उसे और उसके प्रेमी को खतरा है। उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा दिलाने की मांग की थी।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उसके घर पहुंची, उससे और उसके परिजनों से बात की। परिजनों को भी समझाया। इसके बाद अलीना ने एक दूसरा वीडियो वायरल किया था और उसमें कहा था कि परिजन शादी के लिए तैयार हो गए हैं, अब उसे कोई खतरा नहीं है।


19 सितंबर को अलीना प्रेमी सचिन वर्मा और करणी सेना के पदाधिकारियों के साथ एडीएम सिटी के न्यायालय पहुंचकर शादी के दस्तावेज प्रस्तुत किए। गवाहों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे के गले में फूलों की माला पहनाकर शादी कर ली। इस दौरान न्यायालय में युवती के परिवार का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। युवती ने पुलिस से अपनी व ससुरालीजनों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कलेक्ट्रेट पर सचिन उर्फ शौर्य वर्मा के साथ आलिया उर्फ शिवांगी वर्मा
प्यार मिलने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती

अलीना खान उर्फ शिवांगी वर्मा ने कहा कि दोनों आपस में प्यार करते हैं, घरवालों से शादी की बात भी कही तो वह तैयार नहीं हुए और उसे पीटते थे। इसलिए वीडियो वायरल किया था। बाद में परिजन मान गए थे। आज शादी के बाद वह बहुत खुश है, इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। सचिन ने भी कहा कि उसे अपने प्यार की मंजिल मिल गई है।

प्रेमी युगल उनके न्यायालय में पेश हुआ। दोनों बालिग है। युवती ने शपथपत्र दिया है कि उसने अपना धर्म परिवर्तन कर अपना नाम शिवांगी वर्मा रख लिया है। दोनों की रजामंदी और गवाहों की मौजूदगी में शादी प्रक्रिया पूरी कराई गई।-अमित कुमार भट्ट, अपर जिलाधिकारी नगर


Credit By Amar Ujala

Back to top button