खबर शहर , Aligarh News: थाने बुलाने पर महिलाओं ने की जाम लगाने की कोशिश, पुलिस ने खदेड़ा – INA

गांव मोरथल में कुछ लोगों को पीटने के मामले में 19 सितंबर को पुलिस ने फरार आरोपियों के परिवार की महिलाओं को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। इससे भड़की महिलाओं ने थाना घेरने सहित रामघाट रोड जाम करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने खदेड़ दिया। मौके पर पहुंचीं सपा जिलाध्यक्ष उन्हें समझाकर गांव ले गईं।

15 सितंबर की रात गांव निवासी वीरेश पुत्र कप्तान बाइक से घर लौट रहे थे। अपने दरवाजे पर परिवार के लोगों सहित प्रधान रास्ते पर कुर्सियां डालकर बैठे थे। रास्ता देने के लिए कहने प्रधान मुंशी खां सहित शाकिर, दिल पुकार, बॉबी, कलुआ आदि ने पीटना शुरू कर दिया। बचाने पहुंचे वीरेश के भाई नीटू, प्रशांत और भाभी मालती को भी बुरी तरह से पीटा। मामले में दिल पुकार जेल में है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।

इन्हीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने उनके परिवार की महिलाओं को पूछताछ के लिए बुलाया था। बाद में समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर प्रधान पक्ष के लोगों को साथ लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचीं, लेकिन एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button