यूपी – तैयारी: जवां में फ्लैट एंड फैक्टरी बनाएगा उद्योग विभाग, आर्थिक अक्षम लोगों को मिलेंगे किराए या लीज पर – INA

उद्योग विभाग आर्थिक रूप से अक्षम लोगों के लिए फ्लैट एंड फैक्टरी का निर्माण कराएगा। विभाग उसे किराए पर या लीज पर देगा। जवां क्षेत्र के सिया खास गांव में ग्राम सभा की 16 बीघा जमीन इस योजना के लिए आरक्षित की गई है। इस जमीन पर फ्लैट एंड फैक्टरी का निर्माण यूपीएसआईडी कराएगा।

प्रदेश सरकार ने जमीन पर उद्योग स्थापित करने व अक्षम लोगों के लिए यह योजना शुरू की है। इसमें जमीन सरकारी होती है और फैक्टरी का निर्माण करने के बाद उसे किराए व लीज पर संचालन के लिए दे दिया जाता है। 

संयुक्त आयुक्त बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उद्योग विभाग के नाम पर जमीन हस्तांतरित हो चुकी है। इसके निर्माण की जिम्मेदारी यूपीएसआईडी को दी गई है। इसमें फ्लैट एंड फैक्टरी की डबल स्टोरी की बिल्डिंग बनेगी। इसके लिए डीपीआर तैयार कराकर उसे शासन को भेज दिया गया है। फ्लैट एंड फैक्टरी का निर्माण एक से डेढ़ साल की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button