यूपी – Aligarh: ताला और हार्डवेयर से 6 गुना बढ़ा मीट निर्यात, पहुंचा सालाना 7 हजार करोड़ के पार – INA
अलीगढ़ से भैंस-भैंसे का मीट निर्यात सात हजार करोड़ रुपये सालाना तक पहुंच गया है। ताला, हार्डवेयर, डोर फिटिंग और मूर्ति निर्माण में देश-दुनिया में नाम कमा चुके अलीगढ़ ने मीट निर्यात में बड़ी छलांग लगाई है। ताला और हार्डवेयर का निर्यात 1143 करोड़ रुपये सालाना है तो मीट निर्यात इससे लगभग छह गुना तक बढ़ गया है। डेढ़ दशक से यह कारोबार निरंतर तेज गति से . बढ़ रहा है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में 54 करोड़ रुपये के स्टील आइटम, 70 करोड़ रुपये के ताले, 752 करोड़ रुपये के डोर फिटिंग आइटम, 267 करोड़ रुपये के फर्नीचर फिटिंग मैटीरियल का निर्यात हुआ। ये कुल रकम 1143 करोड़ रुपये होती है। इसकी तुलना में मीट के अलग-अलग हिस्सों को मिला कर सात हजार करोड़ रुपये का निर्यात हुआ।
अलीगढ़ में मीट निर्यात की शुरुआत हिंद एग्रो से हुई थी। 2000 के दशक में नई मीट निर्यातक यूनिटें स्थापित होना शुरू हुई हैं। बीते डेढ़ दशक में मीट निर्यात ने बड़ी छलांग लगाई है।-अजय यादव, सहायक प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र।
वियतनाम से दुबई तक यहां से जा रहा मीट
आंकड़ों में ऐसे बढ़ा मीट निर्यात