खबर शहर , Hathras: हंसपुर में भेड़िया दिखने की सूचना, गश्त कर रही वन विभाग की टीम, गांव के लोगों में दहशत – INA

एटा जिले से सटे सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव हंसपुर में भेड़िया आने की सूचना पर वन विभाग की टीम पिछले 36 घंटे से गश्त कर रही है। गांव के लोगों में भेड़िया की दहशत बनी हुई है। वह रात को बेखौफ होकर सो नहीं पा रहे हैं।

सिकंदराराव के गांव हंसपुर में भेड़िये की सूचना पर जांच करती वन विभाग की टीम

वन विभाग की टीम खेतों में मिले पद चिह्नों के आकार आदि के आधार पर लगातार जानवर की पहचान करने की कोशिश कर रही है। टीम की ओर से लगातार ग्रामीणों से बात की जा रही है। टीम अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर सकी है कि यह पद चिह्न भेड़िया के हैं या और किसी जानवर के। 

टीम ने ग्रामीणों को अपने मोबाइल नंबर दिए हैं और उनसे कहा है कि किसी भी तरह हलचल दिखाई देने पर तत्काल टीम को सूचित करें। वन क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ दिलीप कुमार ने बताया कि टीम दिन के साथ ही रात में भी गांव में ही रुक रही है और लगातार खेतों पर नजर बनाए हुए है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button