खबर शहर , Bareilly News: कभी राहुल कभी सुरेश बन जाता था नौशाद, अमान भी शातिर, दोनों को पुलिस ने भेजा जेल – INA
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में लड़कियों से अभद्रता करते पकड़े गए दूसरे समुदाय के दो युवकों ने अपनी पहचान छिपाकर फर्जी नाम से आईडी बना रखी थी। वे 30 लड़कियों के संपर्क में थे। शिकायत करने लड़कियां . नहीं आईं लेकिन पुलिस को आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच में कई साक्ष्य मिले हैं। दोनों के खिलाफ पुलिस ने ही वादी बनकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।
यह था मामला
कर्मचारी नगर चौराहे के पास बुधवार शाम दो लड़कियों से अभद्रता करते चार युवक पकड़े गए थे। उनमें से एक ने अपना नाम राहुल बताया था। उसकी इंस्टाग्राम आईडी चेक करने पर पता चला कि वह दूसरे समुदाय का है। इस पर हिंदूवादी संगठन से जुड़े विशाल ने चारों युवकों को को पुलिस के हवाले कर दिया था। मामले में बृहस्पतिवार को कोई तहरीर देने नहीं आया।
थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल फोन में कई लड़कियों से चैट व अश्लील सामग्री मिली है। आरोपियों की सीडीआर भी निकलवाई है। नाथ नगरी सुरक्षा समूह के कार्यकर्ताओं ने भी एसपी सिटी मानुष पारीक से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं लड़कियों के सामने न आने पर एसएसपी और एसपी सिटी ने पुलिस को खुद रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया था।