यूपी – UP: भाजपा के बहोरन लाल का निर्विरोध एमएलसी चुना जाना तय, सीएम की मौजूदगी में दाखिल किया नामांकन – INA
विस्तार
Follow Us
विधान परिषद की रिक्त एक सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य का निर्विरोध चुना जाना तय है। उन्होंने मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन विधानभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पर्चा भरा। भाजपा के संख्याबल को देखते हुए सपा समेत किसी अन्य विपक्षी दल ने प्रत्याशी नहीं उतारा है।
यह उपचुनाव सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर हो रहा है। नाम वापसी की तिथि 5 जुलाई है। उसके बाद बहोरन लाल को विजयी घोषित किए जाने की औपचारिकता पूरी की जाएगी। उनका कार्यकाल जुलाई 2028 तक रहेगा। सीएम ने कहा कि बहोरन लाल चुनाव जीतकर विधान परिषद में पहुंचेंगे और आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से रखेंगे। उनके नामांकन के समय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, जेपीएस राठौर, कपिल देव अग्रवाल व बलदेव सिंह औलख भी मौजूद रहे।
भाजपा ही पिछड़ों की हितैषी : बहोरन
बहोरन लाल मौर्य ने कहा कि भाजपा ही अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सच्ची हितैषी है। वे योगी और मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। विपक्षी दलों ने चुनाव के दौरान जो गलत प्रचार किया उसका भी पर्दाफाश करेंगे।