यूपी- राहुल-सुरेश नाम, फर्जी ID और जाल में फंसी 30 लड़कियां… बरेली में लव जिहाद का खेल! – INA

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने समुदाय विशेष के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं. ये युवक फर्जी आधार कार्ड और आईडी बनाकर हिंदू युवतियों को ब्लैकमेल करते थे. इनके पास से आठ फर्जी आधार कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. आरोपी नौशाद के पास से पांच फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए. नौशाद ने छह इंस्टाग्राम आईडी हिंदू और मुस्लिम नाम की बना रखी थी. नौशाद नाम छिपाकर अश्लील चैट करके हिंदू लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. वहीं दूसरे आरोपी आमान के पास से तीन फर्जी आधार कार्ड हिंदू और मुस्लिम नाम से मिले.

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर चौराहे के पास दो लड़कियों से अभद्रता करते दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा था. इनमें से एक ने अपना नाम राहुल बताया था. पुलिस ने इसकी इंस्टाग्राम आईडी चेक की तो पता चला कि यह दूसरे समुदाय का है और इसका नाम आमान है. हिंदूवादी संगठन से जुड़े विशाल ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं की थी. मामले में जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इनके आधार कार्ड भी फर्जी हैं. फिर पुलिस ने ही दोनों आरोपियों के खिलाफ वादी बनकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

30 लड़कियों के संपर्क में थे दोनों आरोपी

पुलिस ने इज्जतनगर थाना क्षेत्र के परतापुर चौधरी गांव निवासी नौशाद और अमान को आरोपी बनाया. हेयर ड्रेसर नौशाद के पास पांच आधार कार्ड मिले, जिसमें उसने राहुल, सुरेश जैसे नाम से पहचान बना रखी थी. उसका साथी अमान भी खुराफाती निकला. दोनों करीब 30 लड़कियों के संपर्क में थे, जिनमें से अधिकांश दूसरे समुदाय की थीं. दोनों युवक हिंदू बनकर हिंदू लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाते थे. फिर उनकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे और मोटी रकम लेते थे. शर्म और लज्जा की वजह से लड़कियां पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराती थीं.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया. थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल फोन में कई लड़कियों से चैट और अश्लील सामग्री मिली हैं. आरोपियों की CDR भी निकलवाई गई है. नाथ नगरी सुरक्षा समूह के कार्यकर्ताओं ने भी SP सिटी मानुष पारीक से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. नाथ नगरी समूह ने कहा कि ये आरोपी जिले में लव जिहाद का रैकेट चला रहे थे. वहीं लड़कियों के सामने न आने पर SSP और SP सिटी ने पुलिस को खुद रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया.


Source link

Back to top button