यूपी – Aligarh: दहेज में नहीं मिले 20 लाख, मारपीट कर घर से निकाला, पति व सास-ससुर समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज – INA

दहेज में 20 लाख रुपये नहीं मिलने पर थाना देहलीगेट क्षेत्र निवासी आरोपियों ने एक विवाहिता को मारपीट के घर से निकाल दिया। मामले में महिला ने पति, सास-ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

थाना देहलीगेट के मोहल्ला चरखवालान निवासी नौशाबा ने बताया कि 16 नवंबर 2022 को परिजनों ने दान-दहेज देकर फरमान उर्फ राजा निवासी हरी मस्जिद से ., खैर रोड़, थाना रोरावर से शादी की थी। आरोप है कि निकाह में मिले दान-दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। अतिरिक्त दहेज में 20 लाख रुपये की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करने लगे। पति अतिरिक्त दहेज नहीं लाने पर तलाक देने की धमकी देता था। इस बीच उसने एक बेटे को जन्म दिया।

19 अक्तूबर 2024 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस पर पिता ताहिर व मां मुमताज ससुराल वालों को समझाने पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। थाना प्रभारी देहलीगेट ने बताया कि मुकदमे में पति फरमान उर्फ राजा, ससुर जुम्मन, सास नगीना, जेठ इमरान, जेठानी जन्नत को नामजद कराया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button