खबर शहर , BHU: अस्पताल में हड़ताल करने वाले 100 से ज्यादा नर्सिंग अफसरों को नोटिस, डयूटी न करने पर देना होगा जवाब – INA
बीएचयू अस्पताल में सीसीयू में डयूटी के दौरान म़ृत नर्सिंग अफसर खेम सिंह सैनी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना, प्रदर्शन, हड़ताल करने वाले नर्सिंग अफसरों की मुश्किल बढ़ने वाली है। बीएचयू अस्पताल की उपकुलसचिव डॉ. रश्मि रंजन ने नर्सिंग अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बाल रोग विभाग सहित अन्य विभागों के 100 से अधिक नर्सिंग अफसरों से 17 सितंबर को वार्ड से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक डयूटी न करने पर तीन दिन में जवाब देने को कहा है। इधर नोटिस मिलने के बाद नर्सिंग अफसरों की नाराजगी बढ़ गई है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन, अस्पताल प्रशासन ने किसी तरह की कार्रवाई न करने का आश्वासन दिया था, अब नोटिस दी गई। इस पर आईएमएस निदेशक, जिला प्रशासन से अपील करेंगे।
बीएचयू अस्पताल के नर्सिंग अफसर खेम सिंह सैनी की 15 सितंबर की भोर में डयूटी के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद अस्पताल प्रशासन पर डयूटी में लापरवाही का आरोप लगाते हुए 500 से अधिक नर्सिंग अफसरों ने पहले धरना, प्रदर्शन किया, इसके बाद 16 सितंबर यानी सोमवार की दोपहर से हड़ताल की घोषणा की। इसकी सूचना भी हड़ताल से पहले अस्पताल प्रशासन को दिया था।
सोमवार की दोपहर से कामकाज छोड़कर नर्सिंग अफसरों ने इमरजेंसी गेट के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर खेम सिंह सैनी को न्याय दिलाने और अस्पताल में डयूटी लगाने में नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी। इसमें खेम सिंह सैनी के माता-पिता, पत्नी, भाई भी बैठे रहे।
जिला प्रशासन की पहल पर खत्म हुई थी हड़ताल