यूपी- कानपुर: मंदिर के बाहर कार ने साधु पति-पत्नी को कुचला, मौत, गाड़ी बैक करने के दौरान हुआ हादसा – INA

उत्तर प्रदेश के कानपुर के ग्वालटोली के आनंदेश्वर मंदिर परमट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दो पति-पत्नी साधुओं की मौत हो गई है. इसके बाद कानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अगल-बगल के सीसीटीवी खंगालना शुरू किया है. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पति-पत्नी साधु मंदिर के बाहर भीख मांग कर अपना गुजारा करते थे. आज सुबह मंदिर आए कार सवार ने कार को बैक करते समय उनको अपनी कर की चपेट में ले लिया और जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से भाग निकला. इस दर्दनाक हादसे के समय मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वो वहां से फरार हो गया.

भीख मांगकर करते थे गुजारा

कानपुर में आनंदेश्वर मंदिर के बाहर कार सवार ने साधु पति-पत्नी को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही आसपास और मंदिर में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे. कुछ लोगों ने बताया कि सुबह के समय मंगला आरती में शामिल होने के लिए कार सवार शख्स आया. कार ड्राइवर ने जब अपनी गाड़ी को बैक किया तो बैक करते समय उसने दोनों ही पति और पत्नी को टक्कर मार दी.

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस क्या कहना है कि पूछताछ और सीसीटीवी कैमरे में आरोपी को सर्च कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
घटना में अभी तक मेरी जानकारी के अनुसार आज भोर पहर एक भक्त बाबा आनंदेश्वर मंदिर परमट में मंगला आरती में शामिल होने पहुंचा था. और वहां से वापसी के दौरान उसने जब गाड़ी बैक करी थी, तभी सड़क किनारे बैठे साधु पति पत्नी सजेती के ग्राम बांध निवासी निर्भय चंद उर्फ सीताराम (70) और उनकी पत्नी शांति देवी (65) उसकी चपेट में आ गए.

गलती से मारी टक्कर तो इलाज के लिए ले जाते अस्पताल

घटना में दोनों लोगों की मौत हो गई और कार सवार मौके से भाग निकला. वहीं घटना की जानकारी और सड़क किनारे मंदिर के बाहर दोनों के शव लहूलुहान पड़े होने की सूचना पर हड़कंप मच गया. घटना को लेकर मंदिर में मौजूद साधुओं में गुस्सा है. मौके पर पहले पुलिस अधिकारियों से साधुओं में मंदिर गेट तक गाड़ियों को ना ले जाने की गुजारिश की है. लोगों का कहना है कि कार ड्राइवर ने गलती से घटा साधुओं को टक्कर मारी है तो उसे घायल पति-पत्नी को अस्पताल ले जाकर इलाज करना चाहिए था, लेकिन ऐसा उसने नहीं किया और उन्हें वहां मरता छोड़ भाग गया.

कुछ मंदिर पहुंचे भक्तों का कहना था कि अगर किसी भक्त ने गाड़ी से उन लोगों को टक्कर मारी थी, तो उसे दोनों को अस्पताल पहुंचना चाहिए, जिससे उनकी जान बच सकती थी. आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी देखे जा रहे हैं. अभी तक पुलिस को मिली जानकारी में पता चला है कि दोनों पति-पत्नी मंदिर के पास ही रहकर अपनी भक्ति साधना के साथ भीख मांगकर अपना जीवन गुजर बसर कर रहे थे. फिलहाल ग्वालटोली थाने की पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू की है.


Source link

Back to top button