खबर शहर , Agra: सेंट जोंस कॉलेज की शिक्षिका निलंबित, फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने का आरोप; जानें पूरा मामला – INA
आगरा के सेंट जोंस कॉलेज के वाणिज्य विभाग में सेवारत एक शिक्षिका के शैक्षणिक दस्तावेज पर सवाल खड़े किए गए हैं। आरोप है कि ये दस्तावेज फर्जी हैं। कॉलेज के सेवानिवृत शिक्षक विजय कुमार ने इसकी शिकायत की है। शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।
प्रकरण कॉलेज के वाणिज्य विभाग का है। यहां आरोपी शिक्षिका का 2003 में प्रवक्ता पद के लिए चयन अनुमोदन को विवि ने निरस्त कर दिया था। साल 2009 में शिक्षिका ने पुन: आवेदन किया तो उनका चयन हो गया। आरोप है कि शिक्षिका ने स्लेट परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है और उनकी 12वीं की अंकतालिका फर्जी है। काॅलेज प्रशासन ने आरोपी शिक्षिका को अपना पक्ष रखने का समय दिया लेकिन उन्होंने कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया।
प्रकरण में धीमी गति से जांच चल रही थी। ऐसे में उन्होंने बोर्ड को निर्धारित फीस अदा कर डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त की और कॉलेज प्रशासन को उपलब्ध कराई। विजय सिंह का कहना है कि उन्होंने बोर्ड को निर्धारित शुल्क अदाकर शिक्षिका की डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त की, जिसमें शिक्षिका कई विषयों में फेल हैं। उन्होंने इसे कॉलेज प्रशासन को उपलब्ध कराया है। इस बारे में कॉलेज प्राचार्य और उच्च शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है।
सेंट जोंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि प्रो. नमिता श्रीवास्तव के समन्वय में प्रो. सैम्युअल सिंह और प्रो. संजय जैन पूरे प्रकरण की जांच करेंगे। जांच पूरी होने तक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में उनके कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।