यूपी – UP: भरपूर बिजली का दावा हवाई, कटौती से लोग परेशान, उमस भरी गर्मी में मांग बढ़ी – INA

पावर कॉरपोरेशन रोस्टर से ज्यादा बिजली आपूर्ति का दावा कर रहा है, लेकिन हकीकत इससे इतर है। कई जिलों में उमसभरी गर्मी के बीच बिजली कटौती हो रही है। ग्रामीण इलाके में दो घंटे से लेकर आठ घंटे तक की कटौती हो रही है। जहां बारिश नहीं हुई है, वहां किसान फसलों की सिंचाई के लिए परेशान हैं।

किसानों के मुताबिक बिजली न आने से धान की फसल सूख रही है। लखनऊ के गोमती नगर विस्तार, चिनहट, इंदिरानगर में भी लोग लोकल फाल्ट से परेशान हुए। फिर भी विभाग भरपूर बिजली देने का दावा कर रहा है। यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे के सापेक्ष 18.24 घंटे बिजली आपूर्ति की गई है।

नगर पंचायतों, तहसील मुख्यालय में 21.30 घंटे और जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। इतना जरूर है कि 18 सितंबर को जहां बिजली की अधिकतम मांग 20232 मेगावाट थी, वह 20 की रात 25060 पहुंच गई। आने वाले दिनों में यह 26 हजार मेगावाट से अधिक होने का अनुमान है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button