खबर शहर , Agra News: 147 शिकायतें मिलीं, केवल 11 का मौके पर निस्तारण – INA
कासगंज। जिले की तीनों तहसीलों में शनिवार को सम्मपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किए गए। इनमें 147 शिकायतें आई। अधिकारियों ने 11 शिकायतों मौके पर निस्तारण किया। शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी व कानूनगो, लेखपाल, पुलिस के साथ मौके पर जाएं और इन प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित कराएं। तहसील पटियाली में अवैध कब्जा हटवाने, चकरोड खुलवाने, पैमाइश कराने, संपर्क मार्ग, पट्टा भूमि पर कब्जा दिलाने, दाखिल खारिज, आपसी बंटवारा, खाद के गड्ढों पर से अवैध कब्जा हटवाने सहित अन्य भूमि विवाद प्रकरण आदि से संबंधित कुल 96 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें से 6 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। तहसील सहावर में मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त मौके पर 1 का निस्तारण किया गया। ऋ तहसील कासगंज में उप जिलाधिकारी सदर संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मौके पर 4 शिकायतों का निस्तारण किया गया।