खबर शहर , UP: नोएडा अथॉरिटी में तैनात पूर्व अफसर के दुबई में होटल और सिंगापुर में कई संपत्ति, ईडी के राडार पर – INA
नोएडा के लोटस 300 घोटाले में फंसे पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह के बाद ईडी इस मामले में अब एक और सेवानिवृत्त आईएएस समेत कई अन्य से पूछताछ करेगा। सूत्रों के मुताबिक मोहिंदर से पूछताछ में सामने आया कि वर्ष 2010 में उन्हें नोएडा अथॉरिटी का अध्यक्ष बनाया गया था। उनके अध्यक्ष बनाए जाने के बाद रिक्त हुए सीईओ के पद पर राज्य सरकार ने आईएएस संजीव सरन को तैनात किया था। वहीं, सपा सरकार में यादव सिंह अथॉरिटी के सर्वेसर्वा थे।
बता दें कि मोहिंदर के चंडीगढ स्थित आवास पर मंगलवार को छापे के बाद ईडी ने उनसे 14 घंटे पूछताछ की थी। इसमें उन्होंने हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को भूमि आवंटित करने और बाद में उसका एक भाग दूसरे बिल्डर को देने में अपनी भूमिका को नकार दिया था।
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने हैसिंडा प्रोजेक्ट से संबंधित कोई मंजूरी नहीं दी थी। उनके बाद सीईओ बनने वाले अधिकारी ही पूरे प्रकरण की जानकारी दे सकते हैं। हालांकि, उनसे बेशकीमती हीरे और तमाम संपत्तियों बरामद होने से लखनऊ दफ्तर बुलाकर पूछताछ की जाएगी। ईडी को नोएडा अथॉरिटी के एक पूर्व अफसर का दुबई में होटल और सिंगापुर में कई संपत्तियां होने का सुराग भी मिला है, जिसकी छानबीन की जा रही है।