यूपी – Unnao: मंदिर जीर्णोद्धार के लिए टकराव खत्म, लिखित समझौते के बाद निर्माण शुरू, पढ़ें मामला – INA
रानीपुर गांव में मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर दो समुदाय के बीच पिछले 15 दिन से चल रहा टकराव तहसील प्रशासन ने मंगलवार को सुलझा दिया। एसडीएम के निर्देश पर पहुंची ने राजस्व टीम ने नायब तहसीलदार की अगुवाई में जांच की। जमीन आबादी क्षेत्र की जमीन पर होने की पुष्टि पर नायब तहसीलदार ने दोनों पक्षों से बात की तो वह सहमत हो गए। सहमतिपत्र पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर कर प्रकरण का पटाक्षेप किया। इसके बाद पुराने शिवाला पर स्लैब डालने के लिए निर्माण कार्य शुरू करा दिया। मालूम हो कि प्रकरण में पुलिस ने दोनों पक्षों के 30 लोगों को पाबंद किया है।
बीघापुर थानाक्षेत्र के रानीपुर गांव में एक वर्ग के कुछ लोग 70 साल पुराने हिंदुओं के आस्था के प्रतीक अर्धनिर्मित शिव मंदिर की स्लैब और निर्माण कराने का विरोध कर रहे थे। एक पखवारे से दोनों पक्ष खुलकर आमने-सामने आ गए थे। गांव में एक वर्ग की संख्या अधिक होने से वह हिंदुओं को रास्ते से निकलने और धार्मिक कार्यक्रमों में अड़चन डाल रहे थे। कोई बड़ा कदम न उठे यह देख पुलिस ने दोनों पक्षों से 30 लोगों को पाबंद भी किया था।