यूपी – कोटेदार की गुंडई: तू तो छोटा नेता… तुझसे बड़े आते हैं, इतना ही राशन मिलेगा; घटतौली पर नहीं लग पा रही लगाम – INA

उत्तर प्रदेश के एटा में घटतौली पर लगाम न लगा पाना विभाग पर सवालिया निशान बन गया है। विभाग कोटेदारों पर नियंत्रण नहीं लगा पा रहा है। घटतौली को लेकर विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वितरक कह रहा है कि तू तो छोटा नेता…तुझसे बड़े आते हैं। राशन इतना ही मिलेगा। इसे सुनकर यह लग रहा है कि जिले में पूर्ति विभाग द्वारा राशन घटतौली को रोकने की कोशिश नाकाम साबित हो रही है।

मामला जलेसर के गांव नगला घनश्याम का है। गांव में राशन की दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लाभार्थी द्वारा घटतौली को लेकर आपत्ति लगाने पर कोटा डीलर द्वारा डायलॉग दिया जा रहा है। तू तो छोटा नेता है यहां तुझसे बड़े बड़े नेता आते हैं, राशन इतना ही मिलेगा। 


वहीं राशन डीलर ये भी कहता है की किसे नहीं मालूम की इस मशीन पर राशन की तौल ज्यादा बैठती है। राशन एक से डेढ़ किलो कम मिलता है। वायरल वीडियो से यही प्रतीत होता है की राशन डीलर दबंगई से राशन की घटतौली कर रहा है। वहीं राशन डीलर वीडियो में ये भी कह रहा है कि जो इन्हें मिलेगा वही तुझे मिलेगा। 
 


जबकि, ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद वेइंग मशीन पर राशन रखने पर पर्ची निकलती है। उतना ही राशन कार्ड धारकों को देने का नियम है। लेकिन, कोटेदार यूनिट के हिसाब से राशन नहीं दे रहा। लाभार्थियों ने बताया कि विरोध किए जाने पर कोटेदार उनका राशन कार्ड कटवा देने की भी धमकी देता है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button