यूपी – UP News: कालिंदी में चेन पुलिंग करने पर आरपीएफ ने तीन युवकों को पकड़ा, रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रेलवे ट्रैक पर हो रहे हादसों के बीच जिले में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरपीएफ ने इस सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलग-अलग स्थानों पर जांच शुरू कर दी है। तीन युवकों को गाड़ी संख्या 14118 कालिंदी एक्सप्रेस में चैन पुलिंग करने पर हिरासत में लिया है। आरपीएफ की मैनपुरी चौकी पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

रविवार को शिकोहाबाद कोसमा के मध्य किलोमीटर नंबर 1239/5 पर समय सुबह 3: 57 से 4: 05 बजे तक घर के सामने उतरने के चक्कर में फ्रंट एसएलआर एनआर 143752 में एक व्यक्ति नागेश उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम नूरमपुर थाना भोगांव जिला मैनपुरी को चैन पुलिंग करने पर स्कॉर्ट पार्टी की मदद से उप निरीक्षक दिनेश कुमार राणा द्वारा गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।


इसके बाद मोटा-नीबकरोरी के मध्य किलोमीटर नंबर 1290/7 पर एक व्यक्ति सचिन कुमार उम्र 18 वर्ष निवासी नगला सूदन थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद द्वारा भी घर के सामने उतरने के लिए रियर एसएलआर एन डब्ल्यू आर 124977में समय 5:08 से 5:12 बजे तक चैन पुलिंग करने पर उप निरीक्षक दिनेश कुमार राणा द्वारा गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। 
 


मोटा-नीब करोरी के मध्य किलोमीटर नंबर 1292 /2 पर एक व्यक्ति सौरव निवासी नथुआ थाना जसराना जिला फिरोजाबाद को जीएस कोच में समय 5:15 से 5.17 बजे तक चैन पुलिंग करने पर उप निरीक्षक दिनेश कुमार राणा द्वारा गिरफ्तार कर मुकदमा आरपीएफ चौकी मैनपुरी में दर्ज किया गया। उप निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद नागेश और सचिन को जमानत दे दी गई है जबकि सौरव की जमानत लेने कोई नहीं आया उसे थाना शिकोहाबाद भेजा गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button