खबर शहर , Auraiya: एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर दंपती को नकाबपोश बदमाशों ने लूटा, जांच में जुटी पुलिस – INA

औरैया जिले में अछल्दा क्षेत्र से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर गांव सुभानपुर के पास रविवार दोपहर बाइक सवार दंपती को तीन नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया। आरोपियों ने तमंचा दिखाते हुए महिला से पांच लाख के गहने व नकदी लूट ली। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला कहारन निवासी अवनीश कुमार पत्नी रितिका को उसके मायके देवमील, मैनपुरी से बाइक से लेकर घर आ रहे थे।

रविवार दोपहर करीब 12 बजे इटैली चौकी के ग्राम सुभानपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर पीछा करते हुए आए बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने दंपती को रोक लिया। पीड़ित दंपती के मुताबिक उनकी बाइक ब्रेक लगाने के दौरान गिर गई। बदमाशों ने दंपती की बाइक की चाबी निकालकर सर्विस रोड के किनारे बने नाले में फेंक दी। इसके बाद दंपती के साथ मारपीट कर तमंचे के बल पर महिला का बैग छीन लिया।


उसमें रखे दो स्मार्ट फोन व पांच हजार रुपये की नकदी छीन ली। रितिका के हाथों की दो अंगूठियां, गले का मंगलसूत्र, जंजीर, कानों की झुमकी तथा पैरों की पायल उतरवा ली। इसके बाद आरोपी मौके से रफूचक्कर हो गए। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा व क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जांच शुरू कर दी है।

 


अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लूटे गए जेवर करीब चार से पांच लाख रुपये कीमत के थे। दो एंड्रायड मोबाइल भी थे। दो टीमें गठित की गई हैं। टोल प्लाजा पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। कुछ संदिग्धों को जांच के दायरे में लिया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button