यूपी – India-Bangladesh Test Match: ग्रीनपार्क टेस्ट में पहली बार दिख सकता कुलदीप की स्पिन का जादू – INA

ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेले जाने वाले भारत व बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा रविवार दोपहर को कर दी। इसमें शहर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को स्थान दिया गया है। ऐसे में शहर के क्रिकेट प्रेमियों को पहली बार ग्रीनपार्क में लोकल खिलाड़ी कुलदीप की स्पिन का जादू देखने को मिल सकता है।

हालांकि, कुलदीप यादव इससे पहले दो बार ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारतीय टीम के साथ आ चुके हैं, लेकिन दोनों ही बार उनको खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में इस बार कानपुर ही नहीं प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को भी उम्मीद है कि कुलदीप को दूसरे टेस्ट मैच में अंतिम 11 में स्थान मिल सकता है। ग्रीनपार्क की पिच भी हमेशा से ही स्पिनरों के मुफीद रही है। अबतक खेले गए 12 टेस्ट मैच में कुलदीप ने 53 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप यादव के अलावा उत्तरप्रदेश से यश दयाल, ध्रुव जुरेल को भी टीम में स्थान दिया गया है।


वर्ष 2021 के टेस्ट मैच में रहा था स्पिनरों का दबदबा
भारत व न्यूजीलैंड के बीच 25 से 29 नवंबर 2021 को खेले गए टेस्ट मैच में स्पिनरों ने बल्लेबाजों को परेशान किया था। इस मैच में भारतीय टीम ने 345 रन बनाए थे और अपने स्पिनरों के दम पर न्यूजीलैंड का 296 रन पर समेट दिया था। पहली पारी में भारतीय टीम से अक्षर पटेल ने पांच, आर अश्विन ने तीन और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया था। वहीं, दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने चार विकेट, आर अश्विन ने तीन, अक्षर पटेल ने एक को आउट किया। ऐसे में कुलदीप यादव ग्रीनपार्क में इक्कीस साबित हो सकते हैं।

 


ग्रीनपार्क की पिच कुलदीप के मुफीद : कपिल पांडेय
कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडेय ने बताया कि ग्रीनपार्क स्टेडियम हमेशा से ही टेस्ट मैच के लिए श्रेष्ठ रहा है। यहां पर स्पिनरों का तीसरे और चौथे दिन पूरी तरह से दबदबा रहता है। टेस्ट सीरीज से पहले कुलदीप यादव ने शहर में रहकर गेंदबाजी का अभ्यास किया था। ऐसे में ग्रीनपार्क की पिच पर गेंदबाजी करने का मौका मिला तो वह बेहतर साबित होंगे और विकेट भी चटकाएंगे। 16 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में कुलदीप ने पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किए थे।

 


कुलदीप यादव के अंतरराष्ट्रीय कॅरियर का लेखा-जोखा
12 टेस्ट मैच में 53 विकेट लिए
103 वडे में 168 विकेट लिए
40 टी-20 में 69 विकेट लिए

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल, सरफराज खान, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।


Credit By Amar Ujala

Back to top button