देश – दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में UPSC से होगी भर्ती, 232 पदों के लिए मिली मंजूरी #INA
Doctor Bharti 2024 Notification:दिल्ली सरकार ने अपने अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए 232 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस भर्ती को मंजूरी दे दी है. इसकी भर्ती की प्रक्रिया संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा की जाएगी. उम्मीदवारों से आवेदन UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर कर सकेंगे. सीएम आतिशी का कहना है कि डॉक्टरों की नियुक्ति से दिल्ली सरकार के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाए को और मजबूती मिलेगी मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा.
भर्ती से संबंधित जानकारी
फिलहाल, इस भर्ती के बारे में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट्स के लिए चेक करते रहें. जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
इतने पदों पर डॉक्टरों की होगी नियुक्ति
दिल्ली सरकार ने अपनी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए 232 नए डॉक्टरों की नियुक्ति का फैसला लिया है. सीएम आतिशी ने इस भर्ती को मंजूरी देते हुए कहा कि इससे दिल्ली सरकार के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पूरी होगी, जो स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगी और मरीजों को हाई क्वालिटी का इलाज मिलेगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली के अलावा आस-पास के राज्यों से भी लोग दिल्ली के अस्पतालों में इलाज कराने आते हैं, क्योंकि वहां की स्वास्थ्य सेवाएं उतनी प्रभावी नहीं होतीं. इससे अस्पतालों पर दबाव बढ़ता है और डॉक्टरों की कमी महसूस होती है.
आतिशी ने कहा, “हमारे अस्पतालों में नई भर्ती से डॉक्टरों की कमी दूर होगी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा. इससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा, और अस्पतालों में इलाज के लिए आने वालों को जल्द उपचार मिल सकेगा. सीएम ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने पिछले दस सालों में स्वास्थ्य सुविधाओं में कई सुधार किए हैं.दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 500 रुपये का इलाज हो या 50 लाख रुपये का, दिल्ली के नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है.
ये भी पढ़ें-IBPS PO Prelims Result 2024: आईबीपीएस ने जारी किया पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक
ये भी पढ़ें-Punjab school: बच्चों को नहीं ले जाना होगा स्कूल बैग, खेल-कूद पर दिया जाएगा ध्यान
ये भी पढ़ें-यूपी के इन दो गांव से भर-भर के पास हुए उम्मीदवार, सगे-भाई बहन सहित मजदूर के बेटे का हुआ सलेक्शन
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.