खबर शहर , ध्यान दें: इस रूट पर दिल्ली का सफर हुआ मुश्किल, 52 ट्रेनें निरस्त… 42 का बदला रूट; देख लें पूरा चार्ट – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल्ली का सफर आगामी कुछ दिन तक आसान नहीं होगा। बुधवार से पलवल रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हो रहा है। इससे आगरा मंडल से होकर गुजरने वाली 118 यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। गतिमान, शताब्दी और ताज एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

इनका बदला रहेगा रूट

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल (अप व डाउन) अपने प्रारंभिक स्टेशन से 5 सितंबर से 16 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-अस्थल बोहर होकर संचालित होंगी।


निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन 6 से 17 सितंबर तक वाया गाज़ियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी। एर्नाकुलम से निजामुद्दीन तक चलने वाली गाड़ी 15 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर चलेगी। गाड़ी संख्या (12621) चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली तक चलने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक बदले रूट वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर चलेगी।
 


12625 तिरुअनंतपुरम से नई दिल्ली तक चलने वाली केरला एक्सप्रेस 15 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर चलेगी। कोंगु एक्सप्रेस 8 और 15 सितंबर को आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद-नई दिल्ली होकर चलेगी। 
 


इन गाड़ियों के बदले रूट

12688 चंडीगढ़-मदुरै जंक्शन एक्सप्रेस अपने 6, 9, 13 व 16 को मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी। 12779 गोवा एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर चलेगी। 12780 गोवा एक्सप्रेस 6 सितंबर से 17 सितबंर तक गाज़ियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट चलेगी।
 


आगरा कैंट से चलेंगी ये ट्रेनें

14319 उज्जैनी एक्सप्रेस 5, 11 से 12 सितंबर मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी। गाड़ी 14310 उज्जैनी एक्सप्रेस 10, 11 और 17 सितंबर तक मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी।
 


14317 लक्ष्मीबाई नगर-योग नगरी ऋषिकेश- एक्सप्रेस सात सितंबर, 8, 14 और 15 सितंबर को मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।14318 योग नगरी ऋषिकेश-लक्ष्मी बाई नगर एक्सप्रेस 6, 7, 13 व 14 सितंबर को मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी। चेन्नई से चलने वाली अंडमान एक्सप्रेस 5, 8, 11, 12 व 15 सितंबर तक मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर चलेगी।
 


इन पर डालिए एक नजर

कटड़ा से चलने वाली अंडमान एक्सप्रेस 6, 7, 10, 13 और 14 सितंबर रोहतक-अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर निकलेगी। कोरबा से चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर आगरा कैंट-मथुरा-खुर्जा जंक्शन-मेरठ सिटी होकर निकलेगी। 
 


अमृतसर से चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी। विशाखापत्तनम से चलने वाली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर जाएगी। नई दिल्ली से चलने वाली एपी एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक गाज़ियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर जाएगी।
 


निरस्त की जाने वाली गाड़ियां

20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदेभारत एक्सप्रेस (अप व डाउन में) 17 सितंबर को निरस्त रहेगी। भुसावल से चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस 8, 10, व 15सितंबर निरस्त रहेगी। इसी तरह निजामुद्दीन से चलने वाली गोंडवाना 6, 8, 13 व 15 सितंबर को निरस्त रहेगी। डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी। 
 


ये रहेंगी निरस्त

श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली मालवा 6 से 17 तक निरस्त रहेगी। सिवनी से चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी। इसी तरह फिरोजपुर छावनी से चलने वाली पातालकोट 6 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी। इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 6, 10 व 13 को निरस्त रहेगी। अमृतसर-इंदौर 8, 12 व 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button