यूपी – जीआरपी तीन सिपाही निलंबित: चोरी में निर्दोष को पकड़ा, परिजनों से मांगे छह लाख… एसएसपी ने ट्रेस कर छुड़ाया – INA

ट्रेन में चोरी के मामले में लखनऊ के निर्दोष युवक को पकड़ने के मामले में जीआरपी के लाइन हाजिर सिपाहियों की नौकरी पर बन आई है। पीड़ित के परिजनों ने एडीजी तक शिकायत पहुंचा दी है। इसके बाद एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने तीनों सिपाहियों रोहित कुमार, सौरभ पवार व प्रिंस कुमार की फटकार लगाई है। 

उन्होंने लाइनहाजिर सिपाहियों का सर्विस रिकॉर्ड निकलवाया है। अब गर्दन फंसती देख तीनों सिपाही आला अधिकारियों को सफाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि चोर को पकड़ने की सूचना लीक न हो, इसलिए उसके साथी को भी पकड़ लिया। इस पर उनकी और फटकार लगी। एसपी ने कहा कि यदि निर्दोष युवक को पकड़ा तो उसकी सूचना परिजनों को क्यों नहीं दी।

ज्ञात हो कि ट्रेन की ए-वन क्लास में हुई हाईप्रोफाइल चोरी के मामले में जीआरपी की सर्विलांस टीम ने लखनऊ से एक चोर को गिरफ्तार किया। चोर पर बरेली व मुरादाबाद में कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ का हवाला देकर जीआरपी के सिपाहियों ने लखनऊ के चिनहट के निवासी अमरदीप को पकड़ लिया। घटना 17 सितंबर की है।

उसे अगले दिन तक थाने में रखा। आरोप है कि अमरदीप के घर एक फोन पहुंचा। चोरी के आरोप में जेल भेजने का डर दिखाया गया और छह लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पीड़ित की पत्नी ने लखनऊ के चिनहट थाने में सूचना दी।  वहां की पुलिस ने मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल को इसके बारे में बताया।

एसएसपी ने एसओजी लगाई और युवक की लोकेशन ट्रेस की। जीआरपी थाने में युवक मिला और सिविल पुलिस ने उसे जीआरपी से छुड़ाकर परिवार के हवाले कर दिया। एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि तीनों सिपाहियों ने पहले भी कार्य में लापरवाही बरती है। लाइन हाजिर करने के बाद उनका पूरा रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button