खबर शहर , Diwali: दीपावली पर दिल्ली व मुंबई से लखनऊ आने में छूटेगा पसीना, ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट लंबी हुई – INA
दीपावली पर मुंबई व दिल्ली से लखनऊ आने वालों के लिए ट्रेनों में कन्फर्म सीटों की मारामारी शुरू हो गई है। मुंबई से आने वाली ट्रेनों की वेटिंग 139 तक पहुंच गई है, जबकि दिल्ली की गाड़ियों में 84 पार पहुंची है। आशंका जताई जा रही है कि यह वेटिंग क्रमशः 350 व 220 तक पहुंचेगी। वहीं, विमानों का किराया भी आसमान छूने लगा है।
29 अक्तूबर से दीपावली का पर्व शुरू हो जाएगा। मुंबई से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में 26, 27, 28 अक्तूबर को 109, 110 वेटिंग, रिग्रेट व थर्ड एसी में रिग्रेट, 139, 139 वेटिंग चल रही है। एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस से लखनऊ आने वालों के लिए स्लीपर में 67, 72, 75 वेटिंग व थर्ड एसी में रिग्रेट है। कुशीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर में क्रमशः 75, 75, रिग्रेट एवं थर्ड एसी में सीट ही नहीं हैं। अवध एक्सप्रेस की स्लीपर में 125, 122, 139 व थर्ड एसी में 50, 52, 49 वेटिंग चल रही है।
ये भी पढ़ें – मायावती बोलीं – जातिवादी पार्टियों को अपने बुरे दिनों में ही आती है दलितों की याद
ये भी पढ़ें – महंगाई: इस्तेमाल का तौर-तरीका बदला, मखाना हो गया 1400 के पार, अब स्नैक्स में प्रयोग से बढ़ी मांग
दिल्ली से लखनऊ आने वाली लखनऊ मेल की स्लीपर में उपरोक्त तारीखों पर क्रमशः 67, 57, 68 व थर्ड एसी में 61, 36, 41 वेटिंग है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की स्लीपर में 57, 57, 62 व थर्ड एसी में 45, 43, 29 वेटिंग है। गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में 41, 32, 28 व सेकेंड एसी में 15, 11, 12 वेटिंग है। वहीं, वैशाली, कैफियत, गोरखधाम, अयोध्या दिल्ली, पद्मावत आदि में भी वेटिंग बढ़ रही है। हालांकि, महंगी वंदे भारत, तेजस एक्सप्रेस व शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 300 तक सीटें अभी रिक्त हैं।
तीन गुना तक पहुंचा विमान का किराया
दिल्ली से लखनऊ आने के लिए विमानों में सीट बुक कराने पर भी खासी जेबें ढीली करनी पड़ेंगी। दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की सुबह साढ़े सात बजे की फ्लाइट का किराया 9881 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, विस्तारा का किराया 8238 रुपये व एयर इंडिया का 5025 रुपये है। आम दिनों में यह तीन से चार हजार रुपये के बीच में होता है। इसी क्रम में मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट का किराया 10,229 रुपये, एयर इंडिया का 19,069 रुपये तथा विस्तारा का 19,800 रुपये तक पहुंच गया है।
तत्काल की 4500 सीटों से बंधी उम्मीद
दिल्ली व मुंबई से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में तत्काल कोटे की 4500 सीटें हैं। ट्रेनों में वेटिंग होने पर यात्रियों को इन सीटों से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, यात्रा से एक दिन पूर्व ही इन सीटों पर टिकटों की बुकिंग कराई जा सकेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली, मुंबई से रिजर्वेशन करवाकर आने वालों की संख्या तीन दिन के अंदर पौने तीन लाख के आसपास होने की उम्मीद है।