खबर शहर , UP News: आगरा के यातायात के लिए प्लान पर प्लान, नहीं हो रहा जाम का समाधान – INA

आगरा में यातायात सुधार के लिए अब रामबाग चौराहे से टेढ़ी बगिया के बीच प्लान सोमवार से लागू किया जा रहा है। लेकिन इसके पहले लागू किए गए यातायात पुलिस के प्लान फेल रहे हैं। फौरी तौर पर बनाकर लागू किए जाने वाले प्लान के कारण लोगों की समस्याएं और बढ़ जाती हैं।

 


अब यातायात पुलिस ने रामबाग चौराहे से टेढ़ी बगिया (हाथरस- अलीगढ़ हाईवे) पर रोजाना की जाम की समस्या से निपटने के लिए सोमवार से नया प्लान लागू करने का फैसला किया है। लागू होने वाले नए प्लान में रामबाग फ्लाईओवर के नीचे बैरियर लगाए गए हैं। इसमें रामबाग पर उतरकर ऑटो और बस में सवार होने वाले पैदल यात्रियों के लिए अलग से रास्ता बनाया गया है। रविवार को अवकाश के दिन इसका ट्रायल भी किया गया, लेकिन निजी और रोडवेज बसों के सड़क पर ही रुकने के कारण जाम के हालात हो गए। यहां पर यातायात पुलिसकर्मी व गार्ड्स की ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि लोग जाम में नहीं फंसे।
 


परिवहन समिति के सदस्य देवेंद्र गुप्ता का कहना है कि जब तक पुलिस, प्रशासन के साथ ही स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से प्लान नहीं तैयार करेगा, तब तक यही हालात रहेंगे। लोगों का सहयोग जरूरी है। आगरा गुड्स कैरियर के अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि शहर के ट्रैफिक में सुधार के लिए नियमों को सख्ती से लागू करना होगा। सिर्फ प्लान बना देने से ही काम नहीं चलेगा। अधिकारी बदलते ही प्लान गायब हो जाते हैं।

 


इसके पहले भी बने प्लान, लेकिन नहीं हो सके सफल
– बोदला चौराहे पर जाम से निपटने के लिए ऑटो-ई-रिक्शा को पंक्तिबद्ध करके लगवाने के बाद यहां अतिक्रमण हटाए गए। कुछ दिन सुचारु रहा फिर प्रयोग फेल हो गया। अब इस चौराहे पर जाम के हालात रहते हैं।
– पुराने शहर में कोतवाली से हींग की मंडी के बीच जाम से निपटने के लिए लोडर वाहनों का प्रवेश दिन में बंद कर दिया। अतिरिक्त ड़्यूटी लगाईं गई, लेकिन कुछ दिन बाद अब पुराने जैसे हालात बन चुके हैं।
– इसी तरह सिकंदरा चौराहा, भोगीपुरा, शाहगंज में भी यातायात सुधार के लिए प्लान बनाए गए। लेकिन यह सभी कुछ समय बाद असफल हो गए।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button