खबर शहर , Agra News: एसएन में दवा-काउंसिलिंग से दूर होगी तंबाकू की लत, एक रुपये के पर्चे पर मिलेगा इलाज – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज में तंबाकू के लती लोगों के इलाज के लिए विशेष तंबाकू निवारण केंद्र शुरू किया जा रहा है। यहां तंबाकू के लती मरीजों का दवा और काउंसलिंग से इलाज किया जाएगा। मंगलवार को इसका उद्घाटन होगा। सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक मरीज देखे जाएंगे।
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार तंबाकू निवारण केंद्र ओपीडी कॉम्पलेक्स नंबर दो में शुरू किया जा रहा है। मनोचिकित्सक विभाग की ओर से संचालित किया जाएगा। इसमें एक रुपये के पर्चे पर मरीजों का निशुल्क इलाज होगा।
केंद्र की नोडल प्रभारी डॉ. काश्यपी गर्ग ने बताया कि तंबाकू की लत छोड़ी जा सकती है। इसमें दवाएं और काउंसलिंग का सहारा लेंगे। केंद्र में कोई भी मरीज इलाज पा सकता है। दूसरे विभागों में कोई तंबाकू का लती मरीज आता है तो वह भी रेफर कर सकते हैं।