खबर शहर , UP News: औटा और सेल्फ फाइनेंस कॉलेज संचालकों में झड़प… धक्का-मुक्की, विवि में जमकर हुआ प्रदर्शन – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार का दिन धरना-प्रदर्शन के नाम रहा। शिक्षक संघ (औटा) ने ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) आधारित परीक्षा के विरोध में पालीवाल पार्क स्थित परिसर में धरना दिया। दूसरी ओर सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन ने ओएमआर के पक्ष में कुलपति सचिवालय में धरना दिया। विरोध और समर्थन में नारेबाजी के बीच कॉलेज संचालकों के प्रदर्शन में औटा के शिक्षक पहुंच जाने से झड़प और धक्कामुक्की हुई। वरिष्ठों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।
विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर में प्रस्तावित हैं। शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार विषम सेमेस्टर की परीक्षा लिखित और सम सेमेस्टर की परीक्षा ओएमआर पर होती है। पर, विवि की परीक्षा समिति की बैठक में विषम सेमेस्टर की परीक्षा भी ओएमआर शीट पर कराने का निर्णय लिया गया है। औटा इसका विरोध कर रही है।