खबर शहर , Cyber Crime: पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर बिछाया जाल, शातिरों ने महिला से ठगे 7.27 लाख रुपये – INA

बरेली में साइबर ठगों ने टेलीग्राम आईडी से पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित महिला ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पवन विहार कॉलोनी निवासी अंजलि के व्हाट्सएप पर प्रिया नाम बताकर एक युवती का मैसेज आया था। प्रिया ने उन्हें पार्ट टाइम नौकरी देने का झांसा देकर टेलीग्राम आईडी का लिंक भेजा। लिंक के माध्यम से अंजलि को एक वेबसाइट से जोड़ा गया। 

इसके बाद अंजलि को शुरुआत में 150 से 300 रुपये तक का फायदा हुआ। मोटे मुनाफे का झांसा देकर अंजलि से कई बार में सात लाख 27 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। अंजलि ने ठगी का अहसास होने पर रुपये लौटाने को कहा तो ठगों ने साफ मना कर दिया। साइबर क्राइम थाने में अंजलि ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।


साइबर ठगों ने टेलीग्राम को बनाया ठगी का हथियार
साइबर ठगों ने ठगी के लिए टेलीग्राम को नया हथियार बना लिया है। ठग लोगों को टेलीग्राम से जोड़कर झांसा देते हैं और मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी करते हैं। एक साल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें साइबर ठगों ने ठगी के लिए टेलीग्राम का इस्तेमाल किया था। जनकपुरी के दीपक को टेलीग्राम के जरिये ग्लोबल वर्किंग से जोड़ा गया। 

एक लाख 60 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। शास्त्रीनगर के सनी प्रमेंद्र को भी टेलीग्राम के जरिये नौकरी का झांसा दिया गया। सनी से 40 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। इसी तरह कैंट के एक सैनिक को पार्ट टाइम काम देने के लिए टेलीग्राम पर लिंक भेजा। झांसा देकर 28 लाख रुपये धीरे-धीरे ट्रांसफर करा लिए।


ये बरतें सावधानी

  • किसी भी अंजान व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ने में सावधानी बरतें।
  • किसी को आधारकार्ड या पैनकार्ड न भेजें।
  • किसी नए लिंक पर क्लिक न करें, आपकी निजी जानकारी ठगों को मिल सकती है।
  • किसी ऑफर या इनाम के झांसे में न आएं।
  • किसी को ओटीपी न बताएं, बैंक संबंधी डिटेल न दें।
  • वीडियो कॉल पर न्यूड वीडियो बनाकर ठगी के मामले बढ़े हैं, इनसे सावधान रहें।
  • रात में सोते वक्त मोबाइल पर इंटरनेट बंद करना भी ठगी से बचाता है।
  • फिजूल के एप डाउनलोड करने से बचें।
  • ठगी होते ही 1930 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें।
  • सोशल मीडिया अकाउंट पर प्राइवेसी लगाकर रखें।
  • ठगी का पता चलते ही तत्काल cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button