यूपी – सेहत की बात: मांसपेशियों में दर्द… हफ्तेभर में उतर रहा बुखार; मेडिकल कॉलेज पहुंचे तीन हजार से अधिक मरीज – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार को ओपीडी में 3,382 मरीज आए। सबसे ज्यादा वायरल बुखार के मरीज आ रहे हैं। जोड़-मांसपेशियों में दर्द अधिक हो रहा है, 5-7 दिन में बुखार उतर रहा है। प्लेटलेट्स भी प्रभावित हो रही हैं। राहत की बात है कि हालत गंभीर नहीं हो रही और मरीज सामान्य इलाज से ठीक हो रहे हैं।
मेडिसिन विभाग के डॉ. अजित चाहर ने बताया कि विभाग की ओपीडी में 679 मरीज आए। इस बार बुखार कई तरह का देखने मिल रहा है। तेज बुखार, खांसी-खराश और सर्दी भी लग रही है। कई ऐसे मरीज हैं, जिनको बुखार कम है लेकिन मासंपेशियों और शरीर में दर्द हो रहा है। जोड़, हाथ-पैर, कमर,गर्दन और सिर-आंखों में दर्द बता रहे हैं। कई की प्लेटलेट्स भी कम मिलीं, लेकिन दवा से ये 5-7 दिन में ठीक हो रहे हैं। प्लेटलेट्स भी बढ़ रही हैं, भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही।