यूपी – रामपुर दो युवकों की माैत: होटल बंद कर बाइक से जा रहे थे घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर… परिवारों में कोहराम – INA

रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी नाजिम (25) और बाइक पर पीछे बैठा शमशाद (15) की धनोरा चौराहे के निकट अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार दोनों सोमवार देर रात करीब बारह बजे के आसपास होटल बंद करने के बाद गांव जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही होटल संचालक नाजिम और कर्मी शमशाद की जान चली गई। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया था। परिजनों ने बताया कि दोनों को सुपुर्द खाक किया जा रहा है। नाजिम सैफनी में होटल का संचालन कर परिवार का पालन पोषण करते थे।

बेकाबू कार ने दो बाइकों में मारी टक्कर 

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के रामबाग रोड स्थित ब्रह्म बाजार पुलिस चौकी के सामने बेकाबू कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। एक बुलेट बाइक को दूर तक खींच ले गया। हादसे में दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। दो घायलों को सीएचसी व दो घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नाराज लोगों ने कार सवार को पकड़कर पीट दिया। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सोमवार को सीता रोड पंजाबी काॅलोनी निवासी आशीष वार्ष्णेय दोपहर करीब 12 बजे अपने भाई गौरव वार्ष्णेय के साथ बुलेट बाइक से रामबाग धाम की ओर जा रहे थे।

ब्रह्म बाजार पुलिस चौकी के पास सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इतना ही नहीं कार बाइक को दूर तक घसीटती ले गई। जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह दोनों भाई को राहगीरों ने उठाया और निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं कार चालक ने एक दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें जसवीर व उसका भाई बालिस्टर निवासी गांव नगार पुखरा थाना उघैती जनपद बदायूं घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़कर जमकर पीटा।

चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार चालक को हिरासत में ले लिया। भीड़ ने चौकी का घेराव किया और चालक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और कार चालक को कोतवाली ले गए।

पुलिस ने बुलेट सवार घायल आशीष के भाई रतन कुमार की तहरीर पर राहुल शर्मा निवासी गणेश कॉलोनी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button