खबर शहर , फ्लैट में गांजा की खेती: यू-ट्यूब से सीखा…तापमान मेंटेन रखने के लिए करता था ये काम; जानें क्या है कैनबिस ओजी – INA
फ्लैट में गांजे की खेती के बाद आरोपी डार्क वेब से इसकी सप्लाई में जुटा था। पुलिस आरोपी के मोबाइल में मिले सुराग और डार्क वेबसाइट के जरिये से आरोपी राहुल चौधरी से संपर्क करने वालों की तलाश में जुट गई है।
जांच में पता चला है कि आरोपी ने गांजे की खेती के लिए फ्लैट किराये पर लेने वाले स्थान से करीब आठ किमी दूर किराये का फ्लैट लिया था। वह ऑनलाइन गांजा बेचने के अलावा स्थानीय स्तर पर भी इसकी सप्लाई में जुटा था। आरोपी स्कूली छात्रों, कंपनी में काम करने वाले लोगों को गांजा बेचता था।
आरोपी जिस गांजे की खेती कर रहा था उसे तैयार करने में करीब 100 दिन लग जाते हैं। आरोपी के फ्लैट से मौके से गांजे के तैयार किए गए 80 पौधे गमले सहित बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपी के रेंट एग्रीमेंट की भी जांच कर रही है।
जांच में पता चला है कि मेरठ निवासी राहुल चौधरी सीसीएसयू मेरठ विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय से परास्नातक है और इंटरनेट का अच्छा जानकार है। किराये पर लिए गए फ्लैट पर आरोपी अकेले आता-जाता था। पड़ोसियों को शक नहीं हो इसलिए आर्गेनिक खेती की बात करता था।