खबर शहर , Agra News: आगरा के सभी स्टेशनों पर अब टिकट के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, स्कैन करें क्यूआर कोड – INA
आगरा रेल मंडल के यात्रियों को अब टिकट बुकिंग के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं है। आगरा कैंट, आगरा फोर्ट सहित मंडल के सभी स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड स्कैनिंग से भुगतान की सुविधा सोमवार से शुरू हो गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनंद ने बताया कि मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान के लिए 119 क्यूआर डिवाइस लगाए गए हैं। इनमें पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे प्रमुख यूपीआई मोड से भुगतान किया जा सकता है। आगरा मंडल के 83 रेलवे स्टेशनों पर कुल 119 क्यूआर डिवाइस लगाई गई हैं।
पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इससे प्रतिदिन रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा में विस्तार हुआ है। रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य राजकुमार नागरथ का कहना है कि इससे रेजगारी की समस्या खत्म होगी। समय भी बचेगा। रेल परामर्शदात्री समिति के रिंकू अग्रवाल ने कहा कि काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे।