खबर शहर , Ind Vs Ban Test: बादल बरसे तो तेज गेंदबाजों को फायदा, धूप खिलने पर बल्लेबाजों की मदद करेगी पिच, ये हैं आसार – INA

कानपुर के ग्रीनपार्क में भारत व बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से खेले जाने वाले टेस्ट मैच में मौसम पिच का मिजाज बदल सकता है। मौसम विज्ञानियों ने भी 26 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच 30 मिमी बारिश होने का अनुमान जताया है। हालांकि पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, लेकिन पानी बरसने पर पिच की नमी तेज गेंदबाजों की मदद करेगी। धूप बनी रहने पर पिच ड्राई रहेगी।

ऐसे में पहले बल्लेबाजों और बाद में स्पिनरों को मदद कर सकती है। ग्रीनपार्क क्यूरेटर शिव कुमार के अनुसार उन्नाव के काशीराम नगर से आई विशेष प्रकार की काली मिट्टी से बनी पिच पर घास लंबे समय तक टिकी रहती है और पिच पर नमी रही, तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। उधर, मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 सितंबर की दोपहर से ही घने बादल आना शुरू हो जाएंगे।


मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवात की सक्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है। यही वजह है कि पिछले चार दिनों से तापमान और उमस बढ़ रही है। ऐसा हुआ तो गंगा के किनारे स्थित ग्रीनपार्क की विकेट की नमी और भारी वातावरण में तेज गेंदबाजों को खूब रास आएगा।


भारत ने पांच टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की
वैसे इस स्थिति को लेकर भारतीय टीम को खास चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास जसप्रीत बुमराह जैसा दुनिया का सबसे मारक तेज गेंदबाज है। वैसे भी पिछले 41 साल में भारतीय टीम ग्रीनपार्क में कोई टेस्ट नहीं हारी है। आखिरी बार 1983 में वेस्टइंडीज से उसे पारी व 93 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से यहां पर भारत ने पांच टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की।


राहुल द्रविड़ ने दस हजार उपहार के रूप में दिए थे
चार टेस्ट मुकाबले अंतिम दिन रोमांचक दौर में पहुंचने के बाद ड्रा समाप्त हुए। यहां की पिच अपना व्यवहार बदलती रहती है। 2021 में न्यूजीलैंड के साथ भले ही टेस्ट मैच ड्रा रहा हो पर मैच रोमांचक स्थिति तक पहुंचा था। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने तब शानदार पिच से खुश होकर ग्रीनपार्क के पिच क्यूरेटर शिव कुमार व मैदान के कर्मचारियों को दस हजार रुपये उपहार के रूप में दिए थे।


1952 में पहला मैच: शुरुआत में पिच ने नहीं दिया था साथ
ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 12 से 14 जनवरी 1952 में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरा मैच वेस्टइंडीज से 12 से 17 दिसंबर 1958 में हुआ। इस मैच में भी भारतीय टीम 203 रनों से हारी थी। फिर 1983 में वेस्टइंडीज ने एकबार फिर से भारतीय टीम को एक पारी व 93 रनों से पराजित कर दिया।


पांच मैचों में जीत व चार मैच हुए ड्रा
ग्रीनपार्क स्टेडियम में 1983 के बाद से भारतीय टीम ने कुल नौ टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इसमें पांच मैचों में उसे जीत मिली है तो चार मैच ड्रा रहे हैं। इसमें 1985 में भारत व इंग्लैंड, 1986 में श्रीलंका के साथ खेले गए टेस्ट ड्रा रहे थे, जबकि 1996 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 280 रन से मात दी थी।


अंतिम दिन बराबरी पर रहा था मैच
1999 में भी भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। वहीं, 2004 में भारत व दक्षिण अफ्रीका मैच ड्रा रहा। 2008 में फिर दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला हुआ और भारत आठ विकेट से जीता। 2009 में भारत ने श्रीलंका एक पारी व 144 रनों से हराया था। 2016 में भारत ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से पराजित किया, जबकि 2021 में खेला गया भारत व न्यूजीलैंड टेस्ट मैच अंतिम दिन बराबरी पर रहा।


पहली बार घंटी बजाकर शुरू होगा टेस्ट मैच
ग्रीनपार्क स्टेडियम में 76 वर्षों के इतिहास में पहली बार घंटी बजाकर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच की शुरूआत की जाएगी। यह सौभाग्य भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर को मिलेगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में अधिकतर मैदानों पर इस प्रथा की शुरूआत हो चुकी है। यह प्रथा वर्ष 2007 में क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के लार्ड्स स्टेडियम में हुई थी।


दोनों देशों की टीमें

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, विकेटकीपर ऋषभ पंत, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।


बांग्लादेश की टीम- नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, विकेट कीपर मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, विकेटकीपर लिट्टन दास, मेहंदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक।


Credit By Amar Ujala

Back to top button