यूपी – छात्रा की पीड़ा: प्लीज सर… मेरी शादी टूटने से बचा लो, मुझे फर्जी फंसाया गया है; मेरा जीवन बर्बाद हो जाएगा – INA

उत्तर प्रदेश के एटा में 17 सितंबर को दो पक्षों के मध्य विवाद हो गया था। पुलिस ने एक छात्रा को भी आरोपी बना दिया है। छात्रा ने सीओ अलीगंज से गुहार लगाई है कि अगले माह मेरी शादी है। अगर, मुकदमे में नाम रहा और शादी टूट गई तो मेरा जीवन बर्बाद हो जाएगा।

मामला कस्बा व थाना जैथरा के मोहल्ला नेहरू नगर का है। छात्रा के भाई ने रोते हुए पीड़ा बयां की। बताया कि बहन इस समय एक निजी मेडिकल कॉलेज से एएनएम का कोर्स कर रही है। 25 अक्तूबर को उसकी शादी है। 


17 सितंबर को हुए विवाद के बाद दूसरे पक्ष की ओर से छात्रा को आरोपी बनाते हुए गंभीर धाराओं में फंसा दिया गया है। आरोप है कि झगड़े की सूचना के बाद थाने से कोई दरोगा तो दूर सिपाही तक जांच करने नहीं पहुंचा। इसके अलावा पीड़ित पक्ष का मुकदमा भी अपर पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद दर्ज किया गया।


वहीं छात्रा ने खुद गुहार लगाई है कि उसके सिर पर पिता का साया नहीं है। आरोप है कि मुकदमा दर्ज कराने वालों ने उसकी शादी तोड़ने के लिए इस प्रकार की साजिश की है। क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया कि विवेचक को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से विवेचना करने की निर्देश दिए गए हैं। पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button