यूपी – हिट एंड रन: घर के बाहर खेल रही पांच साल की मासूम पर चढ़ी कार, मौत – INA

करीब 15 दिन पहले बर्रा में कार से कुचलकर ढाई साल की बच्ची की मौत के बाद ऐसी ही घटना बुधवार को जाजमऊ में हुई। सरैयां में बैक करते समय एक कार घर के बाहर खेल रही पांच साल की बच्ची पर चढ़ गई। इससे उसकी मौत हो गई। थाने में चली पंचायत के बाद परिजनों ने कोई भी कार्रवाई से इन्कार कर दिया। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जाजमऊ के सरैयां निवासी आफताब बिहार के दरभंगा में मिठाई बनाने का कारखाना चलाते हैं। यहां पर उनकी पत्नी, चार बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। आफताब के भाई शमशेर आलम ने बताया कि बुधवार शाम को पांच वर्षीय भतीजी सादिया घर के बाहर खेल रही थी। तभी इलाके का ही युवक टैक्सी कार बैक कर रहा था। इसी दौरान सादिया चपेट में आ गई। युवक की ही कार से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने दुर्घटना बताते हुए कार्रवाई से मना कर रहे हैं।


समय से मिल जाता इलाज तो बच सकती थी जान
सादिया एक भाई और तीन बहनों में सबसे छोटी थी। मोहल्ले वालों ने बताया कि घटना के बाद परिजन बच्ची को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने पहले कांशीराम फिर हैलट भेज दिया। इस बीच बच्ची का अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि अगर समय से इलाज मिल जाता तो बच्ची की जान बच सकती थी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button