यूपी – Mahoba: सियार के हमले से छह लोग घायल, ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर गांव में करते रहे गश्त – INA

महोबा जिले में कस्बा बेलाताल और खिरियाकलां गांव में सियार ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। छह लोग घायल हो गए। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। गांव में टीम ने डेरा जमाया है। इस बीच ग्रामीण रात भर लाठी-डंडे लेकर गश्त करते रहे। कस्बा बेलाताल के मोहल्ला घुसियाना निवासी किसान केसरदास (65) व मूलचंद्र (60) बुधवार की शाम खेत पर थे।

ग्रामीणों के अनुसार दोनों पर सियार ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। आसपास मौजूद अन्य किसानों ने सियार को खदेड़ा तो जंगल की ओर भाग गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में भर्ती कराया। इसी तरह थाना अजनर के खिरियाकलां गांव में भी सियार ने दरवाजे पर खड़ी महिला लाड़कुंवर पर हमला बोलने के बाद जंगली जानवर घर में घुस गया। जहां मौजूद कुंवरदेवी, उदयभान और रीतेश को भी घायल कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने एकजुट होकर सियार को जंगल की ओर खदेड़ा।


जंगली जानवरों के गांव में घुसने से ग्रामीणों में भय है। उन्होंने अपने छोटे बच्चों को घरों में कैद किया है। वन रेंजर अजनर छेदालाल का कहना है कि वन विभाग की टीम को भेजा गया है। गांव मं मुनादी कराकर लोगों से सतर्क रहने और लाठी-डंडे लेकर ही खेतों की ओर जाने की अपील की गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button