खबर शहर , Agra News: 100 कॉलेजों की लापरवाही पांच हजार छात्रों पर पड़ सकती है भारी – INA
मैनपुरी। जिले के कॉलेज संचालकों की मनमानी छात्र-छात्राओं पर भारी पड़ रही है। कॉलेजों का मास्टर डाटा सत्यापन न होने से छात्र-छात्राओं के छात्रव़ृत्ति और छात्र प्रतिपूर्ति शुल्क के लिए आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। जिले के पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राएं छात्रव़ृत्ति से बंचित हो सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने तीन दिन के अंदर प्रधानाचार्यों को मास्टर डाटा सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं।
नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए छात्रवृत्ति एवं छात्र प्रतिपूर्ति शुल्क के लिए कॉलेजों का मास्टर डाटा जनपद स्तर से सत्यापित होना है। लेकिन जिले के 100 कॉलेजों ने अभी तक मास्टर डाटा सत्यापित नहीं कराया है। इसके चलते इन कॉलेजों के पांच हजार छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति और छात्र प्रतिपूर्ति शुल्क पर संकट आ गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार ने मास्टर डाटा सत्यापित न कराने वाले कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि वे तीन दिन के अंदर अपना मास्टर डाटा ऑनलाइन अपडेट कर जिला स्तर से सत्यापित करा लें नहीं तो उनके कॉलेजों के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाएगी। इसके लिए संबंधित प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने चेतावनी दी कि मास्टर डाटा सत्यापन न होने से यदि कोई छात्र छात्रवृत्ति से वंचित होता है तो संबंधित प्रधानाचार्य पर कार्रवाई भी होगी।