देश – IRCTC: सस्ते में घूमें पूरा गुजरात, मिलेंगी तमाम सुविधाएं, लॅान्च हुआ किफायती टूर पैकेज #INA
IRCTC Gujrat Tour Package: बरसात लगभग खत्म होने को है, यानि धीरे-धीरे गुलाबी ठंड दस्तक देने वाली है. ऐसे में हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह कहीं बाहर घूमकर आए. लेकिन कई बार बजट के चलते लोग घूमने का प्लान मन से निकाल देते हैं. यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो ये खबर आपके लिए राहत भरी हो सकती है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने शानदार व किफायती टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसके तहत आप सस्ते में गुजरात के विभिन्न हिस्सों को करीब से जान सकेंगे. यही नहीं इस टूर पैकेज में आपको तमाम तरह की सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है.. आइए जानते हैं टूर पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं सैलानियों को आईआरसीटीसी की ओर से प्रोवाइड कराई जा रही हैं…
यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: करोड़ों कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैलरी में होगी 8500 रुपए की बढोतरी! दिवाली से पहले मिलेगा गिफ्ट
क्या रहेगा शेड्यूल
आईआरसीटीसी ने इस शानदार टूर पैकेज का नाम IRCTC Garvi Gujarat Package रखा है. यह टूर 10 दिन और 9 रात का होगा. साथ ही टूर की शुरूआत 1 अक्टूबर से हो रही है. आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज ट्रेन टूर पैकेज है. इस टूर में आपको बहुत सी सुविधाएं भी मिलेंगी. जिसमें आपका सुबह का नाश्ता, लंच और डिनर शामिल होगा. इसके साथ ही आपको बेहतरीन होटल में ठहराया जाएगा. यही नहीं आपको एक हिन्दी बोलने वाले गाइड की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की ओर से की गई है. यानि पूरे टूर पैकेज में आपको कहीं भी परेशानी का सामना नहीं करना होगा..
इतना आएगा खर्च
इस टूर पैकेज की कीमत की बात की जाए तो. इसमें अकेले सफर करना चाहते हैं तो 52, 710 रुपये देने होंगे. दो लोगों के साथ टिकट बुकिंग पर कुछ छूट मिलने का प्रावधान है.. आप ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा निकटवर्ती आईआरसीटीसी के कार्यालय जाकर भी अपनी सीट बुक कर सकते हैं. साथ ही पैकेज के बारे ज्यादा जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि पैकेज में आपको स्टेच्यू फॅार यूनिटी देखने का मौका मिल रहा है. इसके अलावा भी कई प्रशिद्ध स्थानों पर आपको घुमाया जाएगा…
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.