खबर शहर , UP News: कोटेदार से लेकर FCI ठेकेदार तक राशन माफिया के तार, कार्रवाई के बाद भी नहीं हुई गुर्गों की गिरफ्तारी – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में मुफ्त बंटने वाले राशन के चावल के काले कारोबार की जड़ें गहरी हैं। कोटेदार से लेकर एफसीआई ठेकेदार तक से राशन माफिया के तार जुड़े हैं। गिरफ्तारी नहीं होने से माफिया के गुर्गों के हौसले बुलंद हैं। शहर से देहात तक इनके गोदाम हैं, जहां बड़े पैमाने पर अवैध भंडारण हो रहा है।

राशन माफिया सुमित अग्रवाल से सांठगांठ के आरोप में एडीएम नागरिक आपूर्ति सुशीला अग्रवाल को एडीएम पद से शासन ने हटा दिया। इसके बाद भी राशन माफिया के गुर्गे पुलिस के हाथ नहीं आए जबकि इन पर 50 से अधिक केस दर्ज हैं। कोई स्टे के लिए हाईकोर्ट भाग रहा है तो कोई माननीय की शरण में पहुंच रहा है।


इन कोटेदारों की थी मिलीभगत

राशन माफिया से मिलीभगत में सरकारी कोटेदार भी शामिल हो सकते हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने ताजगंज स्थित बिसेरा कला में कोटेदार मोती लाल, अरौली अहीर के श्यामो में कोटेदार विवेक, इरादतनगर में कोटेदार रामा त्यागी, बाह के जरार में कोटेदार कांतादेवी और पिनाहट के पई में उचित दर विक्रेता कप्तान सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। डीएसओ संजीव सिंह ने बताया कि जांच के दौरान कोटेदारों के पास आवंटित कोटे के कम राशन मिला। जबकि बिक्री रजिस्टर जांचने पर गड़बड़ियां मिलीं।
 


टैक्स की कमाई से बंट रहा राशन

जन प्रहरी संस्था के संयोजक नरोत्तम सिंह शर्मा ने कहा कि सरकार गरीबों में जो मुफ्त राशन बांट रही है वह आप और हम जैसे लोगों की मेहनत की कमाई है। टैक्स देते हैं। उस टैक्स से सरकार अपना वोट बैंक बनाने के लिए मुफ्त की रेवड़ियां बांटती हैं। मुफ्त बंटने वाले राशन की कालाबाजारी हो रही है।
 


ये लोग हैं राशन की कालाबाजारी में शामिल

जिले में राशन माफिया और उसके गुर्गों में 100 से अधिक लोग शामिल बताए जा रहे हैं। डीएम कार्यालय में आई शिकायत के अनुसार खंदारी निवासी ओम प्रकाश गुप्ता, फरह निवासी एफसीआई ठेकेदार गौरव अग्रवाल, खेरागढ़ का सुमित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, हरिओम उर्फ झब्बू, मोहन लाल, पवन कुमार, रायभा का मनीष अग्रवाल, बझेरा निवासी शेरू, रामबाग निवासी कुनाल, बरारा निवासी लोकेश, संजू व नैनू, आवास विकास कॉलोनी निवासी हरिश उर्फ हर्रो और मलपुरा निवासी हेमेंद्र उर्फ गोपाल का नाम है। इनके अलावा जितेंद्र, निर्मल, सौरभ, लोकेंद्र, जगदीश अग्रवाल, लक्ष्मण, दाऊ दयाल, बंटू, आकाश, सोनू, देव चौधरी, वीरेंद्र, राजू जैन, दीपक, मुकेश अग्रवाल आदि के नाम केस दर्ज हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button