यूपी – Shahjahanpur News: खुटार में हाथियों ने मचाया उत्पात, धान और गन्ने की फसल को रौंदा, जान बचाकर भागे किसान – INA
पीलीभीत जनपद के गांव व खुटार रेंज के जंगलों में घूम रहा नेपाली हाथियों का झुंड अब खुटार थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। पुवायां विधायक चेतराम के गांव हंसपुर में हाथियों ने दस बीघा खेत में लगी धान और गन्ने की फसल को रौंद दिया। भारी नुकसान से किसानों में रोष है।
एक वाहन सवार ने मैलानी-हंसपुर मार्ग से गुजर रहे हाथियों के झुंड का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। नेपाली हाथी लगभग 20 दिन किशनपुर सेंक्चुरी क्षेत्र में रहकर खुटार रेंज और पीलीभीत के गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे। हाथियों का झुंड अब . बढ़कर खुटार के गांव हंसपुर पहुंच गया है। मंगलवार रात हाथियों के झुंड के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर खेतों में छुट्टा पशुओं से फसल की रखवाली कर रहे किसान भाग खड़े हुए।
UP News: युवक को अगवा कर इतनी बेरहमी से पीटा… पूरे शरीर पर बर्बरता के निशान; कई दांत भी टूटे
जानकारी पर गांव से तमाम लोग लाठी-डंडे और मशाल आदि लेकर खेतों पर पहुंचे और ढोल, पीपे आदि पीटकर हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन हाथी फसलों को उजाड़ते रहे। इसके बाद किसानों ने ट्रैक्टर लाकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। हाथी रातभर नुकसान करते रहे और सुबह होने से पहले जंगल की ओर चले गए।