यूपी – Shahjahanpur News: खुटार में हाथियों ने मचाया उत्पात, धान और गन्ने की फसल को रौंदा, जान बचाकर भागे किसान – INA

पीलीभीत जनपद के गांव व खुटार रेंज के जंगलों में घूम रहा नेपाली हाथियों का झुंड अब खुटार थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। पुवायां विधायक चेतराम के गांव हंसपुर में हाथियों ने दस बीघा खेत में लगी धान और गन्ने की फसल को रौंद दिया। भारी नुकसान से किसानों में रोष है। 

एक वाहन सवार ने मैलानी-हंसपुर मार्ग से गुजर रहे हाथियों के झुंड का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। नेपाली हाथी लगभग 20 दिन किशनपुर सेंक्चुरी क्षेत्र में रहकर खुटार रेंज और पीलीभीत के गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे। हाथियों का झुंड अब . बढ़कर खुटार के गांव हंसपुर पहुंच गया है। मंगलवार रात हाथियों के झुंड के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर खेतों में छुट्टा पशुओं से फसल की रखवाली कर रहे किसान भाग खड़े हुए। 

UP News: युवक को अगवा कर इतनी बेरहमी से पीटा… पूरे शरीर पर बर्बरता के निशान; कई दांत भी टूटे

जानकारी पर गांव से तमाम लोग लाठी-डंडे और मशाल आदि लेकर खेतों पर पहुंचे और ढोल, पीपे आदि पीटकर हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन हाथी फसलों को उजाड़ते रहे। इसके बाद किसानों ने ट्रैक्टर लाकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। हाथी रातभर नुकसान करते रहे और सुबह होने से पहले जंगल की ओर चले गए। 


रात में दी वनकर्मियों को सूचना, नहीं पहुंचा कोई 
किसानों का कहना है कि उन्होंने रेंजर को हाथी होने की सूचना रात में ही दी थी, लेकिन कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। बुधवार शाम तक भी वनकर्मियों ने मौके पर जाकर जांच करने की जरूरत नहीं समझी है। किसानों ने खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की है। किसान हरदीप सिंह, रघुवीर सिंह ने बताया कि नेपाली हाथी मंगलवार की रात दस बजे खेतों में आ गए थे। रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि वह बाहर हैं। मामले की जानकारी कराई जाएगी। 

टस्कर हाथी के फत्तेपुर बीट की ओर पहुंचने की आशंका
नेपाली हाथियों के झुंड की अगुआई तीन टस्कर हाथी कर रहे हैं। यह झुंड से . चलकर रहने, खाने आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद झुंड को संकेत करते हैं, तब झुंड . बढ़ता है। नेपाली हाथी खुटार रेंज की फत्तेपुर बीट होते हुए लखीमपुर की महेशपुर बीट तक जाते हैं और महेशपुर बीट से फत्तेपुर बीट तक दिसंबर तक रहते हैं। 


आशंका है कि टस्कर फत्तेपुर बीट की ओर निकल आए हैं। हालांकि अभी किसी ने फत्तेपुर बीट में हाथियों को नहीं देखा है। बता दें कि नेपाली हाथी हर वर्ष खुटार रेंज के जंगलों में रहकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन किसी भी वर्ष किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाता है।

वन विभाग के एसडीओ डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि नेपाली हाथियों द्वारा खुटार वन क्षेत्र में दस्तक दी गई है तो अलग-अलग टीमें गठित कर कांबिंग कराई जाएगी। नेपाली हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा जाएगा। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button