अलीगढ़ में थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के गांव हाजीपुर के पास 18 नवंबर शाम हाथरस के किसान भाईयों से बाइक सवार लुटेरे 4.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ित किसान धनीपुर स्थित बैंक से रुपये निकाल कर बाइक से घर लौट रहे थे। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से लुटेरों को तलाशा जा रहा है।
जनपद हाथरस के थाना सासनी क्षेत्र के गांव नहलोई निवासी किसान धर्मवीर सिंह ने 18 नवंबर को धनीपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) शाखा से 4.50 लाख रुपये निकाले थे। रुपयों को बैग में रखकर धर्मवीर सिंह वह छोटे भाई पुनीत सिंह के साथ बुलट बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक को पुनीत चला रहा था। जैसे ही वे गांव हाजीपुर के पास पहुंचे तभी पल्सर बाइक पर सवार दो लुटेरे आ धमके। दोनों भाई कुछ समझपाते तब तक बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे ने बुलट में लात मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।
तभी लुटेरे धर्मवीर सिंह के हाथ में लगे बैग को लूटकर भाग गए। दोनों भाईयों ने शोर मचाया तो ग्रामीण आ पहुंचे। उन्होंने भागे लुटेरों का काफी पीछा किया, लेकिन सुराग नहीं लग सका। सूचना पर इलाका पुलिस ने लुटेरों को काफी तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला । पीड़ित धर्मवीर सिंह ने बताया कि बैग में 4.50 लाख रुपये रखे हुए थे। इस मामले में धर्मवीर सिंह ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Credit By Amar Ujala