यूपी – फर्जी ईडी प्रकरणः भाई को शरण देने और रेकी करने वाला गिरफ्तार…आधा दर्जन गिरफ्तारी बाकी – INA

मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र की राधा ऑर्चिड कॉलोनी में फर्जी ईडी अधिकारी बनकर व्यापारी के घर में डकैती की योजना बनाने वाला मास्टर माइंड अंकुर चौधरी को शरण देने वाले उसके भाई अमित चौधरी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है। अमित चौधरी ने वारदात से पहले व्यापारी के घर की कई बार रेकी भी की थी।

 


थाना प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि फर्जी ईडी मामले में योजना बनाने वाले अंकुर चौधरी के भाई राया के गांव गोगा निवासी अमित चौधरी को बृहस्पतिवार को कृष्णापुरी से गिरफ्तार किया है। अमित चौधरी वर्तमान में बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के पास किराए के मकान में रह रहा था। यहीं पर उसने अपने भाई को छुपा रखा था। अमित ने व्यापारी के घर की रेकी भी की थी।

 


पूछताछ में उसने कुछ और नाम बताए हैं। इसके अलावा अंकुर चौधरी और अमित गोगा की गिरफ्तारी के लिए सभी टीमें दबिश दे रही हैं। अंकुर चौधरी कोर्ट में समर्पण करने की फिराक में है लेकिन पुलिस ने न्यायालय के सभी गेटों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। उसे आत्मसमर्पण से पहले ही गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

 


यह है मामला
30 अगस्त को राधा ऑर्चिड कॉलोनी के गोकुलेश भवन स्वामी व्यापारी अश्वनी अग्रवाल के घर पर कुछ लोग ईडी अधिकारी बनकर पहुंचे। व्यापारी को वारंट दिखाया और घर में जबरन घुसने का प्रयास किया। व्यापारी को शक हुआ तो वह घर से भागकर बाहर आया और शोर मचा दिया। लोग एकत्रित हुए तो फर्जी ईडी अधिकारी मौके से भाग गए। सूचना पर पहुंचे एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने स्वॉट, एसओजी, सर्विलांस समेत पांच टीमों का गठन किया। पुलिस पूर्व में इस मामले में महिला प्रोफेसर समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बृहस्पतिवार को हुई अमित चौधरी को पकड़ने के बाद गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 9 हो गई है। अभी इस मामले में आधा दर्जन के करीब आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button